फाइल- 3- चौसा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

चौसा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 5:43 PM

16 जून- फोटो- 1- गंगा दशहरा पर घाटों की सफाई करते टीम अविरल गंगा के युवाओं की टीम

चौसा. ज्येष्ठ शुक्ल दशमी रविवार को गंगा दशहरा पर्व पर नगर पंचायत समेत क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाकर पूण्य के भागी बने. नगर के रानी घाट, बाजार घाट, बारामोड़ घाटों व प्रसिद्ध महादेवा गंगा घाट पर रविवार की सुबह से जो श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरु हुई दोपहर तक जारी रहा. उक्त घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा पर गंगा में डुबकी लगाए और गंगा पूजन व आरती कर पुण्य के भागी बने. स्नान करने आये श्रद्धालुओं की भीड़ से उक्त घाटों पर मेला सा नजारा देखने को मिला. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महर्षि च्यवनाश्रम के पास चौसा महादेवा घाट पर मां गंगा उत्तरायण होकर पवित्र धाराओं के साथ बहती है. जिसका विशेष महत्त्व है. ऐसे में यहां पर स्नान दानपूण्य का विशेष महत्व हो जाता है.

गंगा दशहरा पर युवाओं ने घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

दूसरी ओर गंगा दशहरा के अवसर पर टीम अविरल गंगा के द्वारा चौसा बाजार घाट पर श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए रास्ते की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया. और लोगों को गंगा नदी कचरा आदि नहीं फेंकने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही हर सप्ताह पौधारोपण अभियान के तहत नीम के पांच पौधे टीम अविरल गंगा के द्वारा नहर के किनारे लगाया गया. जिसमें टीम अबिरल गंगा के अध्यक्ष रवीश जायसवाल, वसीम अकरम एडवोकेट, सोहैल राईन, तेजू खरवार, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, सामंत कुशवाहा, जोगिंदर चौधरी, रवि गुप्ता, अभिजीत कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version