17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 19- चौसा-मोहनियां हाइवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी

चौसा-मोहनियां हाइवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी

18 सितंबर- फोटो- 20- बाढ़ से जलमग्न सिकरौल गांव का उत्तरी छोर.

18 सितंबर- फोटो-21- हाइवे पर बह रहे दो फीट पानी के बीच गुजर रहे वाहन.

चौसा. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और कर्मनाशा नदी में आये बाढ़ से बनारपुर और सिकरौल गांव के लोगों में बाढ़ का भय सताने लगा है. हालांकि प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है. और आपदा प्रबंधन की टीम उक्त गांवों में लगातार संपर्क बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से पिछले पांच दिनों से कर्मनाशा नदी में दबाव भी बढ़ने लगा है. जिससे कर्मनाशा नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है. बतादें कि गंगा व कर्मनाशा नदी में बाढ आने से चौसा, बनारपुर, नरबतपुर, रोहनीभान, सिकरौल, रामपुर, तिवाय, धरमपुरा, जलीलपुर, सोनपा आदि गांवों के लोग बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी की सूचना से उक्त गांव के लोग अभी से सहमे हुए हैं.

सीओ ने लिया बाढ़ की तैयारियों का जायजा, 24 घंटे नजर बनाये रखने का दिया निर्देश :

हालांकि बाढ़ जैसी विभीषिका से लड़ने की तैयारियों के तहत प्रभारी सी ओ डॉ शोभा कुमारी और बी डी ओ अशोक कुमार प्रभावित इलाके में 24 घंटे कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश देते हुआ कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की हर पल की सूचना मिलती रहनी चाहिए. जिनके-जिनके घरो में बाढ़ का पानी घुसा है उनकी सूची बनावे. बाढ़ से प्रभावित कोई भी परिवार परेशान ना हो प्रशासन हर संभव सहायता करेगा.

सिकरौल व रोहिनीभान गांवों की ओर कर्मनाशा का बढ़ रहा दबाव :

बाढ का पानी थर्मल पावर एरिया समेत महर्षि च्यवन महाविद्यालय के कैंपस में घुस गया है.और अखौरीपुर गोला के पास चौसा-मोहनियां हाईवे पर दो फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ गया है. सडक पर बह रहे बाढ के पानी से छोटी वाहनों का परिचालन कभी भी ठप हो सकता है. बाढ से चौसा, बनारपुर व सिकरौल गांवों के लोगों का पशुओं का चारा समेत लाखों की फसलें व सब्जियां डूब गयी. इसी तरह जलस्तर बढता रहा तो स्थिति और भयावह हो सकती है. चौसा-मोहनिया मार्ग के बाद चौसा-कोचस मार्ग पर भी पानी चढ सकता है. बाढ से सबसे ज्यादा प्रभावित बनारपुर गांव का मल्लाह बस्ती जहाँ दर्जन भर घरों में बाढ का पानी घुस चुका है. इसके साथ सिकरौल व रोहनीभान गांवों में भी पानी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

बाढ़ के पानी में डूबा चौसा का भुसहुल :

गंगा नदी में बाढ़ के चलते कर्मनाशा और धर्मावती नदियों में दबाव बढ़ता जा रहा है. कर्मनाशा नदी का पानी जलीलपुर और रामपुर गांव के पास तक पहुंच चुका है. जलीलपुर का कोड़रवा मौजा में लगी सैकड़ों एकड़ फसलें बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी है. तिवाय गांव के निचले हिस्से में धर्मावती नदी का पानी फैलने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि निचले हिस्से में पानी भर जाने से पांच घर पानी से घिर गये है. गंगा नदी में आयी बाढ़ के पानी में गंगा के तटीय क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी पशुचारे की फसले डूबकर बर्बाद हो जाने के कारण पशुपालकों के समक्ष मवेशियों का निवाला जुगाड़ करने के लिए दर दर भटकना पड रहा है. नरबतपुर और चौसा गांव के उत्तरी छोर का इलाका जो गंगा नदी के तक पर अवस्थित है चौसा वासियों का भुसहुल क्षेत्र माना जाता है जहां सैकड़ों एकड खेतों में लगी अरहर की फसलों के बीच से अधिकांश पशुपालक जानवरों के लिए घास अथवा पशुचारा काट कर प्रतिदिन लाते हैं. आज यह इलाका बाढ़ के चलते पुरी तरह से बर्बाद हो चुका है. उक्त इलाके की फसलें बर्बाद होने के बाद पशुपालक मवेशियों का निवाले की जुगाड़ में दर दर भटकने को मजबूर हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें