फाइल- 36- चौसा ने नावानगर को 1-0 गोल से हरा शेरशाह शील्ड पर जमाया कब्जा

चौसा ने नावानगर को 1-0 गोल से हरा शेरशाह शिल्ड पर जमाया कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:32 PM

26 जून- फोटो- 27- शील्ड के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी चौसा. शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान चौसा बक्सर के बैनर तले शेरशाह के 485 विजयोत्सव के अवसर पर एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन चौसा हाईस्कूल खेल मैदान पर किया गया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन नगरपंचायत चौसा के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहैल द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आमिर सोहेल कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत चौसा ने कहा कि शेरशाह का इतिहास भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि चौसा नगर पंचायत को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. वहीं उपस्थित पूर्व जिला पार्षद डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि शेरशाह का विजय दिवस और चौसा के निवासी निजाम भिश्ती का इतिहास मिटाया नहीं जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि देश और राज्य में राजनीति करने वाले लोगों को शेरशाह के शासन व्यवस्था से सीख लेने की आवश्यकता है. बिहार के मुख्यमंत्री से चौसा को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को नौकरी में 20% आरक्षण के साथ पंचायत स्तर पर खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण करने की भी मांग की गयी. यह खेल चौसा और नावानगर के बीच खेला गया. पच्चीस पच्चीस मिनट के खेल में चौसा ने पंद्रहवें मिनट में एक गोल नावानगर में दाग कर अपनी बढ़त बना ली. इसके बाद खेल के दूसरे अंतराल में कोई गोल नही हुआ. और चौसा की टीम 1-0 से विजयी घोषित की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर शैलेश कुशवाहा, काजू मिश्रा, आनंद जी रावत, महावीर राम, विजय राम, शिव शंकर राम, राम नरेश चौधरी, पप्पू चौधरी, मुन्ना चौधरी, भरत पांडे, दिलबहार चौधरी, मुन्ना प्रसाद, पन्नालाल प्रसाद सहित हजारों के संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version