बक्सर में नो-इंट्री से कोचस-बक्सर हाइवे पर महाजाम से चौसावासी त्रस्त

जिला प्रशासन द्वारा दिन में जारी नो-इंट्री के चलते चौसा क्षेत्र में दूसरे दिन भी महाजाम से सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारे लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:39 PM
an image

चौसा.

जिला प्रशासन द्वारा दिन में जारी नो-इंट्री के चलते चौसा क्षेत्र में दूसरे दिन भी महाजाम से सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारे लगी रही. चौसा यादव मोड के रास्ते बक्सर को जानेवाली लोडेड ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के तहत क्षेत्र में रुक-रुक कर वाहनों के चलने के कारण कोचस-चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर सैकड़ों ट्रकें खड़ी रही जिससे चौसा क्षेत्र के आसपास मुख्य मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही और वाहनें रेंगती हुई आती जाती रही. जाम के चलते दूसरे दिन भी चौसावासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे ट्रकों के खड़ा होने के चलते बहादुरपुर, मिश्रवलिया, दानीकुटिया, दुर्गा मंदिर, यादव मोड़, अखौरीपुर गोला, कोचाड़ी, सरेंजा आदि चौक चौराहों पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बने रहने से छोटी व यात्री वाहन चौसा दुर्गा मंदिर से स्टेशन होते हुए अखौरीपुर गोला से चलती रही. प्रशासनिक विफलता के चलते चौसा में जारी वाहनों की जाम लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है. बुधवार को लगे महाजाम के चहते राहगीरों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त जाम को हटाने का कोई प्रयास नहीं किये जाने से लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली.

बक्सर-कोचस हाईवे पर दानीकुटिया से सरेंजा तक दस किलोमीटर तक पंहुची लोडेड ट्रकों की कतार :

सड़कों के किनारे बक्सर की और जानेवाली ट्रकों के खड़ा होने के चलते दुर्गा मंदिर, यादव मोड़ व अखौरीपुर गोला आदि चौक चौराहों पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बने रहने से छोटी व यात्री वाहन चौसा दुर्गा मंदिर से स्टेशन होते हुए अखौरीपुर गोला से चलती रही. दो दिनों से चौसा में जारी वाहनों की जाम आमजनों के लिए नासूर बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बक्सर की ओर जानेवाली लोडेड ट्रकों की कतार दस किलोमीटर तक लंबी हो गयी. दानी कुटिया से यादव मोड़ होते हुए अखौरीपुर गोला, कोचढी से सरेंजा गांव तक ट्रकों की कतार लग गयी है. जिससे आमजनों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version