21 जनवरी- फोटो- 6- आश्रम में गुरू के चरण पादुका का पूजा अर्चन करते शिष्य चौसा. नगर पंचायत चौसा स्थित संत सेवाश्रम में गुरुवार को गुरू पूर्णिमा धूमधाम के साथ मनायी गयी. गुरु पूर्णिमा को लेकर आश्रम में रविवार से ही स्व. पंडित केदारनाथ दूबे के शिष्यों का आना प्रारंभ हो गया था. रविवार की सुबह गंगा में स्नान करने के पश्चात आश्रम में स्थित गुरुजी की चरण पादुका की पूजा-अर्चना के लिए दिनभर शिष्यों का तांता लगा रहा. इलाहाबाद, लखनऊ, बनारस, चंदौली, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, मुगलसराय, बलिया, कैमूर, रोहतास, जबलपुर, उज्जैन, हरिद्वार जैसे दूर-दराज जगहों से हजारों शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. आश्रम के पास भीड़ से दिनभर मेले जैसा नजारा दिखता रहा. इस दौरान अनिल कुमार दूबे, दुर्गा प्रसाद सिंह, अभिषेक सिंह, नंदकिशोर शर्मा, महेंद्र यादव, लालबहादूर सिंह, दिनेश कुमार, कमलेश मौर्या, मनोज सिंह समेत हजारों की संख्या में शिष्यों का जमावड़ा लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है