Buxar News: करेंट से झुलसे बच्चे की हुई मौत

Buxar News: प्रखंड के बन्नी गांव निवासी फहीम खान का दस वर्षीय पुत्र खुशहाल अहमद का इलाज के दौरान मौत हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:46 PM

राजपुर

. प्रखंड के बन्नी गांव निवासी फहीम खान का दस वर्षीय पुत्र खुशहाल अहमद का इलाज के दौरान मौत हो गया. घटना से आहत परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम का माहौल छा गया है. शब ए बरात का पर्व भी फीका पड़ गया. घटना से आक्रोशित गांव के ग्रामीण अशोक कोहली, ताजमीर, सुकुरुला मीर, साबिर मीर, दिलशाद मीर, चुन्नू मीर,खुर्शीद मीर, शंभु यादव, भुवर साह ने बताया कि किसी भी ट्रांसफार्मर में आपातकाल में बचाव के लिए चैंबर नहीं है. बन्नी बाजार में लगभग दो ट्रांसफॉर्मर है. यहां कोई सुरक्षा कवच नहीं है. इस घटना से पूर्व विगत आठ माह पूर्व बन्नी बाजार में जर्जर बिजली का तार अक्सर टूटकर गिर जाता था. जिसको लेकर बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने लिखित आवेदन के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके विरोध पर किसी तरह जर्जर तार को तो बदल दिया गया.अभी भी इसे पूरी तरह से सुरक्षित नहीं किया गया है. बच्चे के साथ जो हादसा हुआ है. यह ट्रांसफार्मर भी जमीन पर ही है. काफी नीचे होने की वजह से इससे लटकता तार इसके संपर्क में आ गया. जिससे इतनी बड़ी घटना हो गयी. ग्रामीणों ने एक स्वर में बिजली विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर विभाग सही तरीके से इसका प्रबंधन करें तो इस तरह का हादसा नहीं हो सकता था. विदित हो कि गुरुवार के दिन फहीम खान का दस वर्षीय बच्चा खुशहाल अहमद अपने घर से किसी काम से निकला था. तभी अचानक रास्ते में दौड़ते हुए सांढ़ आ गया. जिसके आक्रामक रूप को देखकर बच्चा इससे बचने के लिए दौड़ते हुए भरखरा मोड़ की तरफ मुड़ गया.जहां ट्रांसफार्मर से नंगा तार लटक रहा था. जिसके संपर्क में आ गया. धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आते ही वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. जिसे देख आसपास के ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. तत्काल बिजली आपूर्ति किसी तरह से बाधित कर बच्चे को घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी राजपुर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां से इसे वाराणसी भेंजा गया था. इलाज के दौरान देर रात इसकी दर्दनाक मौत हो गई.मौत की खबर फैलते ही शब ए बरात का पर्व लोगों के लिए फीका पड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version