बक्सर में शाॅर्ट सर्किट से अगलगी की घटना में बच्चे की मौत

घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव के महादलित टोला की है. नवजात बच्चे की मौत से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:07 PM

बक्सर

. सोमवार की अहले सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. जिसमें एक दूधमुंहे बच्चे की आग में झुलसकर मौत हो गयी. घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव के महादलित टोला की है. नवजात बच्चे की मौत से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी. औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना शाॅर्ट सर्किट से हुआ है. जिसमें हरिकिशुनपुर गांव निवासी मुटन राम के चार माह के बच्चे की मौत हो गयी. घटना की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव के महादलित टोला निवासी मुटन राम उर्फ सीता राम सोमवार की अहले सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकल गया. वहीं उसकी पत्नी कंचन देवी अपने चार माह के नवजात बच्चे को कमरे में सुलाकर आंगन में खाना पकाने में व्यस्त हो गयी. इसी बीच दुर्भाग्य से कमरे में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी आग का विकराल रूप धारण कर लिया और उसके आगोश में नवजात शिशु समेत कमरे में रखे लाखों रुपये के सामान जल कर खाक हो गया. जबतक मां कंचन देवी कुछ समझ पाती तब तक बहुत देर हो चुका था. वहीं घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिजन बेहद ही गरीब परिवार है.

राजपुर में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पहचान के लिए पुलिस ने की अपील : राजपुर.

थाना क्षेत्र के संगराव डिहरी राजवाहा में देउरीया गांव के सामने एक 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव देखा गया. शव देखते ही आसपास के ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया. कुछ ही देर में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना राजपुर थाना को दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फोटो अपलोड कर पहचान के लिए अपील की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. चौकीदार के माध्यम से आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अन्य थानों में भी इसका फोटो भेजा गया है. शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version