Buxar News: बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम
Buxar News: बासुदेवा थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर मुकुंदडेरा गांव के समीप एक मासूम की मौत बस के चपेट में आने से हो गयी
नावानगर
. बासुदेवा थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर मुकुंदडेरा गांव के समीप एक मासूम की मौत बस के चपेट में आने से हो गयी. जिसे लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोशितों को समझाकर जाम समाप्त कराया. तकरीबन आघे घंटे तक सड़क जाम रहा. जिस कारण आवागमन को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मृतक मासूम बासुदेवा थाना क्षेत्र के मुकुंदडेरा गांव निवासी सुनील कुमार राय के दो वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार बताया जा रहा है. मृतक मासूम अपनी मां के साथ अपनी नानी गांव चौसा से अपने मामा के साथ आ रहा था. मृतक का मामा कोरानसराय बाजार में किसी काम से उतर गया.मृतक की मां अपने दोनों बच्चों के साथ अपने गांव मुकुंदडेरा बस से उतरी और बस चल दी. जिसके चपेट में मासूम आ गया.जहां उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.आनन फानन में मृतक की मां और ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.इसकी पुष्टि करते बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर बस के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कागजी कार्रवाई को जा रही है. मामले की जांच की रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है