11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से ही बाल श्रम को किया जा सकता है समाप्त

एश्योरिंग एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सम्राट भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

बक्सर. एश्योरिंग एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सम्राट भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन श्रम अधीक्षक संजय कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी समीर कुमार ,वार्ड पार्षद अंजू सिंह , जीविका के प्रभात रंजन एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला, सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक ने कहा कि हम सभी सामूहिक प्रयास से बाल श्रम जैसे सामाजिक बुराई को खत्म कर सकते हैं. विभाग लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहा है . संस्था द्वारा मैपिंग कर विभाग को सूचना दी जाती है तत्पश्चात धाबा दल के माध्यम से बच्चों को रेस्क्यू कराया जाता है. इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी समीर कुमार ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन, संस्थान एवं बाल संरक्षण इकाई मिलकर बच्चों की समस्याओं पर कार्य करेंगे. वार्ड पार्षद अंजू सिंह ने कहा कि आज भी बच्चे शोषण के शिकार हो रहे हैं तथा बाल विवाह हो रहा है, जो सभ्य समाज के लिए एक धब्बा है. जिन्हें हम सभी को मिलकर खत्म करना है. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार भारती ने किया. कार्यक्रम में लोगों को संस्था सचिव द्वारा बाल विवाह मुक्त जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर जीविका के प्रभात रंजन ने कहा कि बक्सर जिले के अंदर जीविका के प्रत्येक समूह को निर्देशित किया जाएगा कि अपने सत्र में, अपनी बैठकों में बाल विवाह बाल, बाल श्रम जैसे मुद्दों की चर्चा करें तथा लोगों को जागरूक करें. कार्यक्रम में इस अवसर पर कार्यक्रम के अजीत कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक पवित्र कुमार, डिंपल कुमारी , मुकेश कुमार ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार भारती ने किया. कार्यक्रम में लोगों को संस्था सचिव द्वारा बाल विवाह मुक्त जिला बनाने हेतु शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में श्रम विभाग, जीविका, बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें