सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के त्रिभुवन सुभाष बालिका उच्च विद्यालय दुधीपट्टी सिमरी के सामने सडक पर गंदा पानी के जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित आमजन को आने जाने में काफी परेशानी होती है.सडक पर जलजमाव का आलम यह है कि प्रत्येक दिन स्कूली बच्चे व आमजन दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो जाते हैं.सिमरी बाजार से दुधीपट्टी मोहल्ला को जोडने वाली मुख्य सडक पर जलजमाव की वजह से ग्रामीण अब इस रास्ते आने-जाने से परहेज कर रहे हैं.अन्य गांव के राहगीर भी इस रास्ते आवागमन करने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीण 500 मीटर की दूरी दो किलोमीटर तय कर बाजार से अपने घर पहुंच रहे हैं.विद्यालय के सामने स्थायी जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित विद्यालय प्रशासन को विद्यालय परिसर में पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है.विद्यालय आने जाने के क्रम में फिसलने की वजह से गिर कर अनेक छात्राएं चोटिल हो चूकी हैं.बालिका उच्च विद्यालय सिमरी की छात्राओं को विद्यालय पहुंचना किसी जोखिम भरा चुनौती से कम नहीं है.छात्राओं व शिक्षकों का कहना है कि स्कूल आने के लिए यही एकमात्र रास्ता है,जिस वजह से हमलोग को रोजाना गंदा पानी से गुजर कर स्कूल जाने की विवशता है.विद्यालय के सामने स्थायी गंदा पानी की जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है