12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर जलजमाव के कारण जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के त्रिभुवन सुभाष बालिका उच्च विद्यालय दुधीपट्टी सिमरी के सामने सडक पर गंदा पानी के जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित आमजन को आने जाने में काफी परेशानी होती है

सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के त्रिभुवन सुभाष बालिका उच्च विद्यालय दुधीपट्टी सिमरी के सामने सडक पर गंदा पानी के जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित आमजन को आने जाने में काफी परेशानी होती है.सडक पर जलजमाव का आलम यह है कि प्रत्येक दिन स्कूली बच्चे व आमजन दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो जाते हैं.सिमरी बाजार से दुधीपट्टी मोहल्ला को जोडने वाली मुख्य सडक पर जलजमाव की वजह से ग्रामीण अब इस रास्ते आने-जाने से परहेज कर रहे हैं.अन्य गांव के राहगीर भी इस रास्ते आवागमन करने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीण 500 मीटर की दूरी दो किलोमीटर तय कर बाजार से अपने घर पहुंच रहे हैं.विद्यालय के सामने स्थायी जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित विद्यालय प्रशासन को विद्यालय परिसर में पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है.विद्यालय आने जाने के क्रम में फिसलने की वजह से गिर कर अनेक छात्राएं चोटिल हो चूकी हैं.बालिका उच्च विद्यालय सिमरी की छात्राओं को विद्यालय पहुंचना किसी जोखिम भरा चुनौती से कम नहीं है.छात्राओं व शिक्षकों का कहना है कि स्कूल आने के लिए यही एकमात्र रास्ता है,जिस वजह से हमलोग को रोजाना गंदा पानी से गुजर कर स्कूल जाने की विवशता है.विद्यालय के सामने स्थायी गंदा पानी की जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है.

कहते हैं ग्रामीण:-ग्रामीण दयाशंकर राय,श्रीकांत दूबे,राशबिहारी दूबे,सुबोध राय, विकास राय का कहना है कि दुधीपट्टी बालिका उच्च विद्यालय के सामने जलजमाव को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन देकर जलजमाव का निदान कराने के लिए गुहार लगाया जा चूका है लेकिन समस्या यथावत बना हुआ है.विगत वर्ष प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन संवाद के दौरान जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर समस्या के निदान की मांग की गई थी.ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव जैसी समस्या का समाधान प्रशासन की उदासीनता की वजह से नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें