24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बच्चों को दिलाया जायेगा 11 सूत्री संकल्प

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित 11 सूत्री संकल्प दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

बक्सर. बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित 11 सूत्री संकल्प दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत बच्चों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में अवगत कराया जाएगा. इसको लेकर उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा नीरज कुमार ने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर निर्देश दिया है. राज्य में वर्ष 2012 से बिहार पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जा रहा है. वर्ष 2017 में बिहार पृथ्वी दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्य मंत्री बिहार के द्वारा विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई थी. जिसमें राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कराने को लेकर निर्देशित किया गया था. जिससे विद्यार्थियों को पर्यावरण के बार में जागरूक किया जा सके. इसको लेकर विद्यालयों में बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संकल्प दिलाया जाय. जिसके आलोक में 9 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसमें छात्र व छात्राओं को पर्यावरण संबंधित 11 सूत्री संकल्प दिलाये जायेंगे.

विद्यालयों में ये दिलाये जाएंगे संकल्प :-

– प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊंगा / बनाऊंगी.

– अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करूंगा / करूंगी. इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करूंगा / करूंगी.

– आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा/करूँगी एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद करूंगा / करूंगी.

– अपने घर/ विद्यालय / आस-पड़ोस में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूंगा / करूंगी.

– बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करूंगा / करूंगी. घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्व / पंखा को बंद कर दूंगा / दूंगी.

– अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालूंगा / डालूंगी.

– प्लास्टिक / पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े. कागज के थैलों का उपयोग करूंगा / करूंगी और अन्य

लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा / करूंगी.

– जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूंगा / रखूंगी. इसके लिए यथा संमव दाना-पानी की व्यवस्था करूंगा / करूंगी.

– नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से करूंगा / करूंगी.

– कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूंगा / करूंगी एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करूंगा / करूंगी.

– मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूंगा / करूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें