अनुमंडल अस्पताल में औचक पहुंचे सिविल सर्जन, बच्चे के डाॅक्टर नदारद

अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को औचक नये सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव निरीक्षण में पहुंचे. उन्होंने बारी बारी से सभी विभागों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:55 PM

डुमरांव.

अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को औचक नये सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव निरीक्षण में पहुंचे. उन्होंने बारी बारी से सभी विभागों का निरीक्षण किया. ओपीडी, पंजीयन कांउटर, लैंब, दवा काउंटर, क्षय कक्ष, महिला ओपीडी, दंत कक्ष सहित अल्ट्रासाउंड कक्ष के अलावे लेबर रूम निरीक्षण किया. इस दौरान रोस्टर के अनुसार बच्चे के डाक्टर नहीं दिखें. बता दें कि लगातार निरीक्षण में बच्चे का डाक्टर के नहीं रहने की बात सामने आ रही है. इस पर सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक को निर्देशित किया. उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि बच्चे के डाक्टर अनुपस्थित को लेकर लिखा गया है. वहीं सिविल सर्जन ने टीबी मुक्त अभियान के लक्ष्य को लेकर कर्मियों को भी निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुसार ओपीडी में डाॅ अजीत किशोर, डाॅ सुमित सौरभ, डाॅ श्रूति प्रकाश, डाॅ जुनैद अख्तर खान और अल्ट्रासाउंड कक्ष में डाॅ रश्मि कुमारी अपने ड्यूटी पर तैनात रहीं. सिविल सर्जन के निरीक्षण में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखें. मौके पर फर्मासिस्ट संतोष कुमार, जीएनएम शोभा कुमारी, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. सिविल सर्जन के निकलते ही अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्णा कुमार निरीक्षण में पहुंचे.

चोरी के दो मोबाइल के साथ बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से चोर गिरफ्तार : बक्सर.

मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 05220 में सफर कर रहे एक यात्री की मोबाइल चोरी करने समेत एक अन्य का मोबाइल चोरी करने वाला चोर बुधवार को दो चोरी के मोबाइल के साथ बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मोबाइल चोर भोजपुर जिला के सेमरिया गांव निवासी नारायण यादव बताया जाता है. बताया जाता है कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेश पर आरपीएफ बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म नंबर एक पर चार्जिंग प्वाइंट के पास देखा गया. पूछने पर उस व्यक्ति ने प्लेटफार्म पर आने का कोई उचित कारण नहीं बता पाया. साथ ही अपने पेट के पास कुछ छुपाने की हरकत करने लगा. तलाशी लेने पर उसके पास से दो अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसका वो लॉक नहीं खोल पाया और स्वीकार किया कि उसने यह दोनों मोबाइल सुबह वाली किसी गाड़ी से चुराया है. निरुद्ध किए गए व्यक्ति ने अपना नाम नारायण यादव पता सेमरिया जिला भोजपुर बताया. थोड़ी देर पश्चात बरामद मोबाइल पर कॉल आया. जहां कॉल करने वाला ने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं पूर्वी चंपारण का रहने वाला हूं और गाड़ी संख्या 05220 में आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहा था. इसी क्रम में मेरा मोबाइल चोरी हो गय. उक्त अभियान में एसआइ दिनेश चौधरी, एएसआइ रमेश सिंह व जीआरपी के सिपाही रंजय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version