बक्सर. हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनार कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता अभियान 519वां रविवार को युवाओं के नेतृत्व में चलाया गया. जहां निर्धारित समय से युवा पहुंचकर रामरेखा घाट पर फैली गंदगी की सफाई किया. इसके बाद गंगा आरती पुजारी लाला बाबा के पुत्री के 12वें दिन पर युवाओं के नेतृत्व में रामरेखाघाट पर पीपल के पौधा का रोपण किया गया. जिससे लोगों को छाया के साथ ही पर्याप्त ऑक्सीजन भी प्राप्त हो सके. वहीं सफाई अभियान के दौरान मां गंगे से पॉलिथीन एवं अन्य कचरा को बाहर किया गया, बल्कि घाटों पर पानी के सहारे धुलाई किया तथा स्नान करने वाले लोगों को मां गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही युवाओं ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. लोगों से अपने आस-पास खाली जगहों पर पौधारोपण करने की अपील किया गया. इसके साथ ही मां गंगा के आंचल से पॉलिथीन एवं अन्य कचरा निकाल कर बाहर किया. कचरे को इकठ्ठा कर एक जगह पर जलाया गया. जिससे वह दुबारा से घाट को गंदा नहीं करे. इसके साथ ही युवाओं ने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्नान करने वाले लोगों को जागरूक किया. लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मां गंगा के निर्मल धारा को अविरल बनाए रखने को लेकर किसी भी प्रकार के कचरे को मां गंगा में सीधे प्रवाहित नहीं करें. जिससे मां गंगा की अविरल धारा को बनाए रखा जा सके. भाजपा युवा जिला अध्यक्ष सह छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि बक्सर रामरेखा घाट पर मां गंगा की अविरल धारा को बनाए रखने के लिए 3 नवंबर 2014 से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही देश के नामचीन हस्तियां अपनी सहभागिता निभा चुकी है. सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले नगर के युवाओं के साथ ही छात्र शक्ति के कार्यकर्ता जिसमें मुख्य रूप से छात्र शक्ति के संयोजक एवं युवा भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी, लाला बाबा, कौशल सिंह, अभिषेक अखौरी, पवन पांडेय, कृष्ण मुरारी, आकाश जायसवाल, ओम प्रकाश सिंह, बैजू मिश्रा समेत अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है