राजपुर.
प्रखंड के राजपुर गांव में जीविका दीदियों को सशक्त बनाने के लिए मनरेगा मद से निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया. इसके परिसर में ही एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया अनिल सिंह ने की. मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि अब गांव की महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा. जीविका दीदियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. छोटे घरेलू धंधे से लोग आगे बढ़ रही है. यह पंचायत जिले में नम्बर वन रहेगा. अगर सरकार यहां योजनाओं को लागू करें तो यह आदर्श पंचायत बनकर रहेगा.प ंचायत के विकास के लिए इन्होंने एक मांग पत्र भी सौंपा. जीविका दीदी माधुरी देवी ने कहा कि एक समय था जब हम घर मे रहती थी. आज सरकार ने जीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक सहयोग प्राप्त कर काम कर रहे है. इनके बल पर बच्चों को पढ़ाने का भी काम कर रहे है. डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि यह बहुत हो रमणीय स्थल है. एक ही जगह पर पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन है. आने वाले भविष्य में इस तालाब का सौंदर्यीकरण कर इसे और बेहतर बनाया जायेगा. जीविका मिशन से जुड़कर अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. डीएम अंशुल अग्रवाल ने जीविका दीदियों को भवन का चाबी सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच ने महिलाओं को आगे बढ़ाया है. जिसे और आगे बढ़ाया जा रहा है. मुखिया ने जो मांग किया उन मांगो को लेकर योजनाओं का विस्तार कर इसे मॉडल बनाया जायेगा. यहां सभी मापदंड पूरा है. जीविका समूह की दीदियों को बैंक के तरफ से समय पर ऋण दिया जा रहा है. अब महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम कर रही है. यह एक सकारात्मक पहल है. यहां अधिकार केंद्र भी बन गया है. यहां से महिलाओं को अपने अधिकार से अवगत होने में काफी मदद मिल रहा है. इसके बाद इन्होंने पंचायत सरकार भवन एवं इसके बगल में ही परती पड़े लगभग दो एकड़ से अधिक जमीन का अवलोकन किया. जहां इन्होंने आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि यहां पंचायत स्तरीय खेलकूद के लिए खेल मैदान एवं जीविका से महिलाओं को जोड़ने के लिए कई उपयुक्त धंधे स्थापित किया जा सकते हैं. तालाब का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. इस मौके पर मनरेगा जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार मौर्य, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, प्रखंड जीविका प्रबंधक राकेश कुमार, बीपीआरओ ममता कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है