फाइल- 11- सीओ ने की आग से बचाव की अपील खाना बनाने के बाद आग बुझाने का दिया सुझाव

सीओ ने आग से बचाव का किया अपील

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 6:36 PM

राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में इन दिनों फसल पककर पूरी तरह से तैयार हो गया है. तेज हवा होने से कभी भी आग लगने की संभावना बनी रहती है. आग भीषण हो सकता है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में सीओ डॉ शोभा कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह 8:00 बजे से पहले खाना बनाने के बाद चूल्हे में पड़े राख पर पानी डालकर बुझा दें. शाम को 5:00 बजे के बाद खाना बनाएं. खाना बनाते समय आसपास पानी जरूर रखें. जैसे ही चिंगारी निकले उस पर तुरंत पानी डालें. आग जैसी भयावह स्थिति से निपटने के लिए सभी लोग नियमों का पालन जरूर करें. किसी भी जगह पर आग लगने की स्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सकता है. भयावह स्थिति होने पर सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दें अथवा आपदा प्रबंधन विभाग को दे. कोई भी किसान अगर खलिहान में फसल को एकत्रित कर रहा है. उसके आसपास सबमर्सिबल जरूर होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version