सीओ ने एक लाख 15 हजार रुपये किया जब्त, उत्तर प्रदेश की सीमा पर बढ़ायी गयी सुरक्षा

प्रखंड में आदर्श आचार संहिता को पूरी तरह से पालन करने के लिए उड़नदस्ता दल पूरी तरह से सख्त है

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:04 PM

राजपुर. प्रखंड में आदर्श आचार संहिता को पूरी तरह से पालन करने के लिए उड़नदस्ता दल पूरी तरह से सख्त है. मजिस्ट्रेट सह सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में इन दिनों लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बक्सर कोचस मुख्य पथ पर जगह-जगह बड़ी व छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही थी. तभी जलहरा गांव के समीप चल रहे जांच अभियान में बाइक पर सवार होकर जा रहे दो अलग-अलग युवकों के पास से एक लाख 15 हजार रुपये नगद की राशि जब्त की गई है. उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी बबलू कुमार के पास से 55 हजार रुपये एवं रोहतास जिला निवासी प्रकाश कुमार के पास से 60 हजार रुपये नगद की राशि बरामद की गई. पूछताछ में उन दोनों के द्वारा कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं दिया गया. जिस राशि को जब्त कर लिया गया. कानूनी कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारी को राशि सौंप दी गई. इस टीम में अंचल कर्मी कोमल कुमारी, राहुल कुमार, चंदन कुमार, अंचल गार्ड, साधु शरण के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए सभी सीमावर्ती इलाकों पर सख्ती बढ़ा दी गई है.निकट के रोहतास, कैमूर एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version