23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 1- सीओ ने गांव भ्रमण कर स्थल का किया निरीक्षण, अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनों को मिलेगा परचा

सीओ ने गांव भ्रमण कर स्थल का किया निरीक्षण,

23 अप्रैल- फोटो-1- भूमिहीन ग्रामीणों से पूछताछ करती सीओ राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में भूमिहीन व्यक्तियों को अब अभियान बसेरा टू के तहत चयन होने के बाद जल्द ही परचा दिया जाएगा. इस अभियान में गति देते हुए सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने क्षेत्र के देवढिया, मंगराव,खीरी ,बारूपुर के अलावा अन्य गांव का भ्रमण कर स्थल का निरीक्षण किया. मंगरॉव गांव में पिछले कई महीनो से चल रही प्रक्रिया के बाद राजस्व कर्मी के द्वारा भेजे गए सूची के आधार पर उनके स्थल पर पहुंचकर सीओ ने निरीक्षण करने के बाद सही पाते हुए लगभग 20 लोगों का नाम परचा जारी करने के लिए पूर्ण रूप से संतुष्ट पाया. जिन्हें शीघ्र ही परचा दे दिया जाएगा.इन्होंने बताया कि ऐसे भूमिहीनों के लिए सरकार जो अभियान चला रही है. उसे बसने के लिए जमीन पाँच डिसमिल जमीन दिया जा रहा है.बारुपुर पंचायत में आम गैर मजरूआ जमीन में बसने वाले लोगों से भी पूछताछ किया जिनके पास कोई कागजात नहीं था. ऐसे में इन्होंने बताया कि इन भूमिहीनों को रहने के लिए ग्राम सभा से पारित आदेश के बाद परचा निर्गत होगा.जिसके लिए संबंधित पंचायत के मुखिया को पत्र जारी कर कार्य में गति लाने के लिए सुझाव दिया जाएगा. तालाब पोखरों की जमीन एवं जल संचय वाले जमीन पर जिन लोगों ने घर बना लिया है. वैसे जल स्रोतों को खाली करने के लिए भी नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है. इन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर राजस्व कर्मी गांव-गांव में सर्वेक्षण कर रहे हैं. इसी के आधार पर जांच किया जा रहा है. निजी एवं सरकारी जमीन को भी डिजिटल मोड में किया जा रहा है.अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनो का चयन किया जा रहा है. विभिन्न गांव से अब तक लगभग 800 से अधिक लोगों का आवेदन प्राप्त किया गया है. जिसमें से लगभग 200 से अधिक लोगों के भूमि की मापी कर अभिलेख तैयार किया जा रहा है. शेष अन्य आवेदनों पर जांच कर भूमि मापी का काम तीव्र गति से किया जाएगा. क्षेत्र के अन्य गांव में भूमिगत जलस्तर बनाए रखने एवं भूमि को हमेशा रिचार्ज करने के लिए सरकार के तरफ से चलाई जा रही जल जीवन हरियाली योजना को भी तीव्र रूप से गति दी जा रही है. सार्वजनिक तालाब, पोखर का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है. अभियान को गति देने के लिए राजस्व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर इन्हें एलपीसी ,दखल खारिज, परिमार्जन, लगान वसूली ,आधार शेडिंग एवं अन्य कार्यों को गति देने के लिए भी सुझाव दिया गया. क्या बोले अधिकारी अभियान बसेरा टू के तहत जिन भूमिहीनों का मापी का काम पूरा कर लिया गया है. उनका स्थल का निरीक्षण किया गया. जिसमें मंगरॉव गांव के लगभग 20 लोगों का नाम जांच के बाद सही पाया गया है. अन्य जगहों पर जांच की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन सभी को बसाने के लिए परचा दिया जाएगा. — डॉक्टर शोभा कुमारी ,अंचल अधिकारी राजपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें