Buxar News: पुलिस कप्तान का नया ठिकाना हुआ कलक्ट्रेट

Buxar News: पुलिस कार्यालय का ठिकाना शुक्रवार को बदल गया. अब एसपी का कार्यालय समाहरणालय में शिफ्ट हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:33 PM

बक्सर.

पुलिस कार्यालय का ठिकाना शुक्रवार को बदल गया. अब एसपी का कार्यालय समाहरणालय में शिफ्ट हो गया है. समाहराणालय के द्वितीय तल पर कार्यालय भवन का उद्घाटन शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश ने किया.

शहाबाद रेंज के डीआइजी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

इस मौके पर उनके साथ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी व मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार के अलावा प्रशासनिक व पुलिस महकमे के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. बक्सर जिला की स्थापना काल से ही पुलिस कप्तान का कार्यालय सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित भवन में संचालित हो रहा था. वहां बैठकर एसपी जिले की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे. लेकिन एसपी कार्यालय पुराना जगह से समाहरणालय में शिफ्ट हो गया है. उद्घाटन के दौरान डीआइ ने कहा कि समाहरणालय में पुलिस कार्यालय शिफ्ट होने से आमलोगों को सहूलियत होगी.

सीएम के प्रगति यात्रा व पुलिस की तैयारियों की हुई समीक्षा

एक छत के नीचे डीएम व एसपी के कार्यालय होने से उन्हें इधर-उधर दौड़-भाग से मुक्ति मिलेगी. उद्घाटन के पश्चात नये कार्यालय में ही डीआईजी की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें पुलिस महकमे के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीआईजी ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, विभाग से मिले टास्क को ससमय पूरा करने, विधि-व्यवस्था को लेकर कानूनी कदम उठाने तथा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने को नसीहत दिया. इससे पहले डीआईजी महदह स्थित पुलिस केन्द्र का निरीक्षण किए. उन्होंने 15 फरवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की और मातहत पदाधिकारियों से विमर्श कर रणनीति पर अमल करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version