19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, पांच जख्मी, सभी जा रहे थे कुंभ स्नान करने

सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर अमरपुरी के पास खड़े ट्रक में कार ने धक्का मार दिया. जिस कारण एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी,

नावानगर.

सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर अमरपुरी के पास खड़े ट्रक में कार ने धक्का मार दिया. जिस कारण एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार की अहले सुबह तीन बजे की है. घटना के समय घना कोहरा था. जिस कारण कार में सवार सभी लोग खड़ी ट्रक में जा टकराये. इसके बाद ट्रक चालक घबराकर ट्रक लेकर भागने लगा. मगर ट्रक में कार के फंसे होने की वजह से कार में सवार होकर कुंभ स्नान करने जा रहे लोग चीख रहे थे. चीख-पुकार की आवाज सुनकर घटना स्थल से तीन किमी दूर जाकर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. इसके बाद शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को आरा निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस की माने तो एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बाकी सभी घायलों का इलाज कराने के लिए उन्हें बेहोशी की हालत में आरा निजी अस्पताल भेजा गया. मृतक युवक बासुकी नंदन शर्मा पूर्णिया जिला के बनमनकी गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग पूर्णिया जिले के बनमनकी गांव के निवासी हैं. जो आपने गांव से कार में सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे. मगर बुधवार की अहले सुबह कोहरा के कारण कार सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गयी. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. पुलिस की माने तो जख्मी लोगों की पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सभी लोग जख्मी होकर बेहोश थे. मगर उनके पास मौजूद आधार कार्ड से उनकी पहचान की जा सकी. जिसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें