एक वर्ष बाद भी नहीं चालू हुआ समुदायिक शौचालय

स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:53 PM

डुमरांव. स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है. इसी क्रम में प्रखंड के कसियां पंचायत स्थित करुअज गांव के वार्ड संख्या 5 में भी लोहिया अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया जो आज तक चालू नही हो पाया है. इसको लेकर करुअज गांव के ग्रामीण वीरेंद्र सिंह मौर्य, कन्हैया राम, रमेश सिंह, हरे राम, राम नंदजी सिंह, जयप्रकाश सिंह ने बताया कि करूअज गांव में एक वर्ष पूर्व लोहिया स्वच्छता अभियान के तरह वार्ड संख्या 5 में सामुदायिक शौचालय तो बना दिया गया है, लेकिन 1 वर्ष बाद भी सुविधा के अभाव में निर्माण किया गया समुदायिक शौचालय बंद पडा़ हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि समुदायिक शौचालय के लिए बने टंकी पर ना तो आज तक स्लेप लगाया गया और ना हीं चापाकल चालू कराया गया, यहां लगाया गया चापाकल भी बंद है. लोगों ने कहा कि जब समुदायिक शौचालय का निर्माण यहां हो रहा था तो गांव वालों में खुशी थी कि स्वच्छता के लिए सरकार के द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है जो सभी गांव वालों के लिए सुविधाजनक होगी. लेकिन आज इस समुदायिक शौचालय के चालू नही होने से यहां कुडा़-कचरा का अंबार लग गया है जो स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है. लोगों ने कहा कि जब समुदायिक शौचालय का निर्माण यहां हो रहा था तो गांव वालों में खुशी थी कि स्वच्छता के लिए सरकार के द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है जो सभी गांव वालों के लिए सुविधाजनक होगी.इस सामुदायिक शौचालय को शीघ्र चालू करने के लिए ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है. क्या कहते हैं अधिकारी कई जगहों पर इस तरह की जानकारी मिली है जिसकी मरम्ती करवायी गयी है. इसे भी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वहां जाकर देखेगें और किस तरह की कमी है उसे देखकर चालू करवाया जायेगा. संदीप कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version