13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से व मैट्रिक की 4 मई से होगी शुरू

जिले में इंंटर की कंपार्टमेंटल सैद्धांतिक परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी

फाइल-36- – मैट्रिक व इंटर के लिए बनाया गया है जिला मुख्यालय में दो – दो परीक्षा केंद्र -डीडीसी ने समाहरणालय में केंद्राधीक्षकों के साथ ही अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पढ़ाया कदाचार मुक्त परीक्षा का पाठ 27अप्रैल- फोटो- 29- बक्सर. जिले में इंंटर की कंपार्टमेंटल सैद्धांतिक परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु शनिवार को जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई. परीक्षा 29 अप्रैल से प्रारंभ होकर 11 मई तक संचालित होगी. जिसमें कुल 868 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. बक्सर जिला अंतर्गत 02 परीक्षा केन्द्र बी.बी. उच्च विद्यालय बक्सर एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर को बनाया गया है. वहीं मैट्रिक व माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल सैद्धान्तिक परीक्षा 04 मई 2024 से प्रारंभ होकर 11 मई 2024 तक संचालित होगी. जिसमें कुल 985 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. बक्सर जिला अंतर्गत 2 परीक्षा केंद्र राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरौली बक्सर को बनाया गया है. दो पालियोें में ली जाएगी परीक्षा मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2 बजे से 5:15 बजे अपराहन तक ली जाएगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाहन 9:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाहन 9 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराहन 2 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराहन 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. जूता मोजा पहनने पर रहेगा प्रतिबंध परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित रहेगा अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्षों के श्यामपटों पर परीक्षार्थियों के लिए हिदायत अंकित करवायेंगे कि उन्हें किसी भी प्रकार से कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के सुसंगत प्रावधान के अंतर्गत उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तालाशी की व्यवस्था अनिर्वाय रूप से की जाएगी. जांच की जिम्मेदारी केंंद्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा. महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर महिला केंद्राधीक्षक एवं महिला वीक्षक होगी. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रहेगी रोक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस, स्मार्ट वॉच, व्हाईटनर एवं इरेजर आदि लाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्ष्रा की समाप्ति के पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. निरीक्षण के क्रम में जिस कमरे में यदि सामूहिक कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पाये जायेंगे तो उसे कमरे के वीक्षक की कदाचार कराने के जिम्मेदार होंगे एवं उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा को लेकर बनाया गया है एक जोन व नियंत्रण कक्ष निर्धारित दो परीक्षा केंद्रो के लिए 1 जोन बनाया गया है. जोनल दण्डाधिकारी अपने आवंटित जोन में निरंतर मोबाईल व भ्रमणशील रहेंगे. परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर शशांक सिंह रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें