एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों का निबटारा करें संबंधित अधिकारी

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुना

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:55 PM

सिमरी.

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुना.आमजनों ने डीएम से सीधा संवाद कर अपनी समस्याओं को सुलझाने का गुहार लगाया.लोगों ने जिला पदाधिकारी से अपने समस्याओं को लेकर आपबीती सुनायी. जन सुनवाई के दौरान कुछ मामले को ऑन द स्पाॅट निष्पादन किया गया.जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा 14 स्टाल लगाये गये थे.राजस्व व भूमि सुधार विभाग, मनरेगा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचडी, बिजली विभाग सहित अन्य अन्य विभागों के लिए अलग अलग स्टाॅल लगाये गये थे.सभी काउंटरों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.जन सुनवाई के दौरान भूमि सुधार विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, आपूर्ति,आवास योजना, अतिक्रमण, नल जल पीसीसी ढलाई,जल जमाव,अभियान बसेरा से संबंधित मुद्दा छाया रहा.जनता दरबार में कुल 57 फरियादियों ने अपने समस्या को लेकर आवेदन दिए.

जिसमें सर्वाधिक मामला भूमि से संबंधित थे. जिलाधिकारी ने आमजनों से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सुना व अविलंब निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया.सभी मामले को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों कों निर्देश दिया गया.सिमरी बाजार में लगने वाले जाम की ओर लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराया गया तो डीएम द्वारा सीओ व बीडीओ को समन्वय स्थापित कर जाम से निजात हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया.सिमरी बाजार को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निर्देश दिया गया.एकौना गांव निवासी नन्द जी प्रसाद ने जल जमाव व निकासी को लेकर गुहार लगाया तो जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ व सीओ को स्थलीय जांच जांच कर आवश्यक निदान करने के लिए निर्देशित किया गया.वहीं बडका सिंघनपुरा निवासी विद्यासागर ओझा ने किरायेदार से मकान खाली कराने की गुहार लेकर जनता दरबार मे पहुंचे थे.डीएम द्वारा सीओ व थाना प्रभारी को ओझा के शिकायत का निवारण करने हेतु आदेश दिया गया.जनता दरबार मे वरीय उपसमाहर्ता अनुपमा कुमारी,अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अंचल पदाधिकारी भगवती शंकर पांडेय,सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नूरूल होदा,आपूर्ति पदाधिकारी प्रिती सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version