प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ सड़क पर उतर आंदोलन करेगी कांग्रेस
प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस भी मुखर हो गयी है
बक्सर.
प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस भी मुखर हो गई है. आलम यह है कि सरकार के प्रीपेड मीटर नीति के विरोध में पार्टी आंदोलन करेगी. इसके तहत कांग्रेस कमेटी के बैनर तले 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. शहर के मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से यह जानकारी सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाकर बिहार की जनता के साथ धोखाधड़ी की जा रही है और आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है. यह शासन की मनमानी एवं जबरदस्ती है. उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर के माध्यम से सरकार आम जनता से सेवा प्रदान करने के पहले की शुल्क ले लेती है एवं यह एक केंद्रीय कृत व्यवस्था है. जिसे मनमानी ढंग से विद्युत चार्ज लगाकर जब इच्छा होती है बिजली काट दी जा रही है. ऐसे में सरकार निजी एजेंसियों से मोटी रकम लेकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से जनता को लूटने का तरकीब निकल ली है. लेकिन कांग्रेस पार्टी मरते दम तक सरकार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. नेताओं ने कहा कि यह कार्य जबरदस्ती रूप से आम जनता से की जा रही है एवं बिहार की जनता से पैसे वसूली का कार्य किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के बाद पार्टी नेता शहर में भ्रमण कर आम जनता को प्रीपेड और स्मार्ट मीटर की खामियों को बताते हुए सरकार के इस जन विरोधी नीति के प्रति आगाह कराया. मौके पर पूर्व प्रदेश संगठन सचिव कामेश्वर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि विनय सिंह, राज नारायण दुबे, भोला ओझा, पुष्पा वर्मा, संजय दुबे, कमल पाठक, अजय ओझा, नीलू मिश्र, अजय यादव, पप्पू दुबे, अभय मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, संजय पांडेय, रूनी वर्मा, निर्मला देवी, रीता देवी, मनतूरना देवी, विंध्याचल देवी, रेखा देवी व शारदा देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है