Loading election data...

कड़ी सुरक्षा के बीच 17 केंद्रों पर ली गयी सिपाही लिखित परीक्षा, तीन हजार 240 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 17 केंद्रों पर बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु बुधवार को परीक्षा ली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:04 PM

बक्सर.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 17 केंद्रों पर बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु बुधवार को परीक्षा ली गई. परीक्षा एक पाली में ली गयी. परीक्षा में कुल 9 हजार 733 परीक्षार्थियों को शामिल हाेना था. जिसमें कुल 6 हजार 493 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3 हजार 240 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थिति रहे. इसके पूर्व परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंच गये थे. जिससे वे निर्धारित समय से केंद्र में प्रवेश कर सकें तथा परीक्षा से वंचित नहीं हो सकें. इसके साथ ही निर्धारित समय 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. केंद्रों पर विधिवत चीट पूर्जों तथा इलेेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पूरी तरह से जांच के बाद प्रवेश दिया गया. वहीं परीक्षा में विधि व्यवस्था को देखते हुए बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर, कैंब्रिज स्कूल कतकौली बक्सर एवं बिहार पब्लिक स्कूल चुरामनपुर बक्सर का निरीक्षण किया गया. जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा संबंधित विद्यालयों के परीक्षा कक्ष में चल रहे परीक्षा की जांच किया गया. परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में परीक्षा में कुल 9 हजार 733 परीक्षार्थियों को शामिल हाेना था. जिसमें कुल 6 हजार 493 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3 हजार 240 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थिति रहे. निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version