Loading election data...

17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज

बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:00 PM

बक्सर. बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा आज जिले के र्निर्धारित 17 केंद्रों पर ली जाएगी. सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से वीक्षकों एवं केंद्राधीक्षकों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की विधिवत जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा. लिखित परीक्षा आज एकल पाली 12:00 बजे मध्याहन से 2:00 बजे अपराहन तक ली जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश समय 9:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ कर 11:00 बजे पूर्वाह्न तक दी जाएगी. इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसको लेकर बैनर लगाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर निरंतर प्रवेश समय के बारे में सूचना माइकिंग के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन एंव विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में कार्यरत होगा. जिला पदाधिकारी द्वारा चाहर दिवारी विहीन केंद्रोंं पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों पर अधिष्ठापित मोबाइल जैमर 11ः00 बजे पूर्वाहन से 2ः45 बजे अपराहन तक कार्यरत रहेगा. किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना किसी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर यातायात संचालन हेतु एडवाइजरी पुलिस अधीक्षक यातायात रजिया सुल्ताना द्धारा जारी की गई है. जारी एडवाइजरी के अनुसार सभी प्रकार के भारी वाहनों का सुबह 8 बजे के बाद शहर में प्रवेश वर्जित होगा. सभी ई-रिक्सा अपनी बाई लेन में सड़क पर कतारबद्ध चलेंगे. ओवरटेक करने या एक से अधिक लेन में चलने में जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर कार्रवाई की जायेगी. वाहनों को परीक्षा केन्द्र के सामने पार्क करने पर रोक लगाया है. वहीं वन-वे एवं नो इंट्री का पालन करें. इसमें केवल परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को छुट रहेगी. वहीं परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर अनुमण्डल दण्डाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित कर दिया है. आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एंव विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में कार्यरत होगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. बाहर से परीक्षार्थियों का एक दिन पूर्व ही आगमन शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version