21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गई सिपाही भर्ती परीक्षा

बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु रविवार को जिले के 17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गयी

बक्सर. बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु रविवार को जिले के 17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई. परीक्षा को लेकर निर्धारित समय से केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. इसके पूर्व परीक्षार्थियों को विधिवत चीट पूर्जों की जांच के बाद प्रवेश दिया गया. परीक्षा जिले के कुल 17 केंद्रों पर ली गई. परीक्षा में कुल 5 हजार 380 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं परीक्षा में कुल 4 हजार 356 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिससे वे अपने साथ अवांछित सामानों व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ लेकर प्रवेश ने कर सकें. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ जवान तैनात दिखे. इसके पूर्व परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय से पूर्व ही पहुंच गये थे. झमाझम बारिश के बीच भी अहले सुबह ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के आस-पास पहुंच गये थे. अभिभावकों के साथ ही परीक्षार्थियों के कारण केंद्रों के गेट पर भीड़ लग गई थी. वहीं प्रवेश के बाद परीक्षा केंद्रों के आस-पास निषेधाज्ञा की धारा लागू होने के कारण सूनसान बना रहा. इसके साथ ही जिले में आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा राज-दो उच्च विद्यालय डुमरांव एवं डीके कॉलेज डुमरांव का निरीक्षण किया गया. जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा संबंधित विद्यालयों के परीक्षा कक्ष में चल रहे परीक्षा की जांच किया गया. परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु ली गई लिखित परीक्षा में 9 हजार 736 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 17 केंद्रों पर ली गई परीक्षा में कुल 5 हजार 380 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं परीक्षा में कुल 4 हजार 356 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें