22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा कर्मियों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा अनुमंडल शाखा डुमरांव के कर्मियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के 8वें दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव पर धरना प्रदर्शन किया

डुमरांव. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा अनुमंडल शाखा डुमरांव के कर्मियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के 8वें दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव पर धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह उपस्थित होकर अपना समर्थन व्यक्त किया. उनके आंदोलन के साथ अपनी एकजुट प्रदर्शित किया. उपस्थित संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए विधायक ने उनके तमाम मांगों का समर्थन किया तथा बिहार सरकार से मांग किया कि सरकार उनकी मांगों को शीघ्र मान लें. उनके नेतृत्व से सम्मानजनक समझौता कर शीघ्र हड़ताल समाप्त करवाए. उन्होंने उपस्थित संविदा कर्मियों को भरोसा दिलाया कि अगर सरकार उनकी मांगों को शीघ्र नहीं मानती है तो आने वाले मानसून सत्र में विधानसभा के अंदर उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाएंगे. उन्होंने कहां कि हम लोग किसी भी प्रकार के संविदा, मानदेय, प्रोत्साहन राशि, नियत वेतन पर बहाली का विरोध करते रहे हैं तथा अस्थाई नियुक्ति की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहां कि फेस अटेंडेंस सिस्टम लागू होने से संविदा कर्मियों के समक्ष कोई कठिनाइयां उपस्थित हो गई हैं. बहुत सारे स्वास्थ्य केंद्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र काफी सुदूर इलाकों में स्थित है. वहां नेटवर्क की भी समस्या रहती है. यातायात की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. किसी कारणवश यदि वह थोड़ा सा भी विलम्ब हो जाते हैं तो उनके वेतन में कटौती कर ली जाएगी, एक कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. यह सभी लोग काफी अल्प वेतन पर काम करती हैं. इतने अल्प वेतन में अपनी तथा अपने बाल बच्चों का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है. इसलिए सरकार उनके वेतन में सम्मानजनक वृद्धि करें. फेस अटेंडेंस पर तुरंत रोक लगावे, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तमाम मूलभूत सुविधाएं बहाल करें, साथ ही इन कर्मियों की सुरक्षा की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. हड़ताल संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन विधायक को सौंपा. धरना कार्यक्रम को महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष लव कुश सिंह, जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार रजक, संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा की जिला सचिव सरिता कुमारी ने लोगों को संबोधित किया. मौके पर मनलाल यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र यादव, सुरेश सिंह, संतोष, रागिनी, श्यामा राय, रोहित, मुन्नी, प्रतिमा, ज्योति, पूजा, सोनी, अनिता, प्रेम कुमारी, प्रियंका, राखी, कुंती, चंद्रावती, ममता, गीता मिश्रा, पूनम, संध्या, तनीषा, संगीता, सविता, शांति, सोनम, सोनी प्रिया, पुनीता सहित बड़ी संख्या में संविदा एएनएम, सीएचओ उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें