22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव की तैयारी में लगा सहकारिता विभाग

प्रखंड मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गयी. जिसमें 22 विभागों के सभी अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी

राजपुर. प्रखंड मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गयी. जिसमें 22 विभागों के सभी अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिसमें प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि फिलहाल पैक्स इकाइयों के द्वारा धान व गेहूं की अधिप्राप्ति सरकारी दर पर लक्ष्य के अनुरूप की गयी है. अक्टूबर या नवंबर महीने में पैक्स इकाइयों का चुनाव संभावित है. ऐसे में इसकी तैयारी भी अब शुरू कर दी गयी है. पैक्स इकाइयों में अपना नामांकन दर्ज करने के लिए संबंधित पंचायत के लोग आवेदन लेकर अपने पैक्स अध्यक्ष के पास जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन भी जमा करेंगे. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ से संपर्क कर अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं. पंचायत को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पैक्स इकाइयों को और आधुनिक तरीके से मजबूत किया जायेगा. उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि बागवानी मिशन योजना के तहत फिलहाल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जिसके लिए नारियल एवं अन्य फलदार पौधे के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं. पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने कहा कि मनरेगा के तहत निजी पोखरा ,नहर एवं कच्ची सड़कों का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. साथ ही सभी पंचायत में वर्षा होते ही पौधारोपण भी किया जायेगा. इसके अलावा जीविका मिशन, खाद्य आपूर्ति विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं अन्य विभाग के तरफ से भी कार्य का प्रगति का रिपोर्ट साझा किया गया. वहीं बिजली, शिक्षा ,पथ निर्माण ,बाल विकास परियोजना ,सिंचाई विभाग एवं कई अन्य विभागों से कोई मौजूद नहीं रहा. ऐसे में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि यह काफी निराशाजनक है कि पंचायत के विकास के गति देने के लिए सभी विभागों के कर्मियों के साथ होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि बैठक से गायब है. फिलहाल सिंचाई की समस्या गंभीर है. प्रतिदिन किसानों की समस्या आ रही है. इससे संबंधित भी बात नहीं हुई. बैठक से गायब अधिकारियों के बारे में वरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचित किया जायेगा. इस बैठक में जीविका एलएचएस पवन कुमार, स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह, एमओ धर्मवीर भारती के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें