बक्सर. जिले में सहकारिता विभाग कि जिला सहकारिता विभाग की स्थापना 2005 में किया गया. उसी समय से कोऑपरेटिव बैंक के भवन में चार कमरे चल रहा था. जब इस वित्तीय वर्ष में सहकारिता विभाग के सदर प्रखंड में 44 डी में सहकार भवन बनाये जाने को लेकर कवायद शुरू कर दिया गया है. जिसको लेकर सदर प्रखंड में जमीन का चयन कर लिया गया है. चयन जमीन का एनओसी सदर सीओ के माध्यम से सहकारिता विभाग को दे दिया गया.
चार करोड़ की लागत से बनेगा भवन
सहकारिता भवन बनाने के सहकारिता विभाग के द्वारा 4 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. इस सहकार भवन में सहकारिता विभाग के सभी कार्यालय, सहकारिता बैंक की शाखा, सभाकक्ष, सहकारी समितियों के लिए उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं के विपणन सह प्रदर्शनी केंद्र होगा. सहकारिता से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए लोगों को एक ही स्थान यानी सहकार भवन आना होगा. को-ऑपरेटिव बैंक के भवन में सहकारिता विभाग संचालित हो रहा है. यहां जगह का अभाव होने से कार्य में परेशानी होती है. जिसके देखते हुए सहकारिता विभाग के सहकार भवन बनाया जा रहा है. वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा प्रसाद ने बताया किजिले में जब से सहकारिता विभाग का गठन हुआ है तब से लेकर आज कर सेंट्रल को -ऑपरेटिव बैंक के भवन में ही चार कमरे में चलता है. जिसमें काम करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर विभाग को पत्र लिखा गया था तो सहकारिता विभाग के द्वारा जगह चयन करने की अनुमति दी गयी थी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है