13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का खौफ: दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस में बिगड़ी यात्री की तबीयत, जानिए पूरा मामला…

दादर से चलकर गुवाहाटी को जाने वाली दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस में बुधवार की सुबह एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड गयी. यात्री की तबीयत खराब होते देखकर कोरोना को लेकर अन्य यात्री दहशत में आ गये. जहां यात्रियों ने इसकी सूचना एस्कॉर्ट को दी.

बक्सर. दादर से चलकर गुवाहाटी को जाने वाली दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस में बुधवार की सुबह एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड गयी. यात्री की तबीयत खराब होते देखकर कोरोना को लेकर अन्य यात्री दहशत में आ गये. जहां यात्रियों ने इसकी सूचना एस्कॉर्ट को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने बक्सर में यात्री को उतराकर बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि ब्रह्मपुर के रहने वाले विजय कुमार मुबंई से दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस से बक्सर के लिए यात्रा पर निकले थे. इस बीच जैसे ही ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से खुली, तभी विजय कुमार की तबीयत बिगड़ गयी.

तबीयत बिगड़ता देख अन्य यात्री कोरोना को लेकर दहशत में आ गये. यात्रियों ने इसकी सूचना एस्कॉर्ट पार्टी को दी. एस्कॉर्ट पार्टी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. जहां सूचना मिलते ही अधिकारी आनन-फानन में बक्सर स्टेशन पर एबुंलेंस लेकर पहुंच गये. जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन पर रूकी अधिकारियों ने यात्री को उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने कहा कि यात्री में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया. उसे तेज बुखार था जिसे ओपीडी में भर्ती कर जांच करके दवा देकर घर भेज दिया गया

रेलवे ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम

बक्सर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने दानापुर डिविजन के 19 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है, जिसमें बक्सर स्टेशन भी शामिल है. यह आदेश गुरुवार की रात से सभी स्टेशनों पर लागू कर दिया जायेगा. वहीं ट्रेनों के वातानुकूलित यात्री कोच का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रखने के आदेश दिये गये थे. साथ ही यात्रियों को तकिया व चादर ही दी जा रही है. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि यात्रियों को कंबल की जरूरत न पड़े. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूरे जोन में करीब 19 स्टेशनों पर कोरोना को लेकर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बदले 50 रुपये किया गया है. कोरोना से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने कई और नये कदम उठाने जा रही है.

कोरोना के कारण लिया गया फैसला

रेलवे ने कोरोना वायरस को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है. इसका तर्क दिया जा रहा है कि जब टिकट का रेट अधिक होगा तो लोग बेवजह स्टेशन पर नहीं जायेंगे जिससे भीड़ कम होगी. कई बार देखा जाता है कि एक पैसेंजर को रिसीव करने के लिए कई लोग स्टेशन पर चले जाते हैं. अगर रेट बढ़ता है तो कम संख्या में लोग जायेंगे जिससे भीड़ कम होगी. ऐसे में संक्रमण से बचा जा सकता है.

यात्रियों को दिया जा रहा है मैसेज

रेलवे की ओर से ट्रेनों के एसी कोच के सभी यात्रियों को उनके मोबाइल के जरिये कंबल एवं पर्दे हटाने का मैसेज प्रसारित किया जा रहा है. उनको यह बताया जा रहा है कि बोगी में उनको कंबल नहीं दिया जायेगा. साथ ही उनको घर से कंबल ले जाने की अनुमति दी जा रही है. अगर यात्री चाहते हैं तो वे घर से कंबल ले जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें