मतगणना का काउंट डाउन शुरू
लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. बक्सर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती मंगलवार को बाजार समिति परिसर स्थित हॉलों में की जायेगी
बक्सर. लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. बक्सर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती मंगलवार को बाजार समिति परिसर स्थित हॉलों में की जाएगी. बक्सर संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा के मतों की गिनती अलग-अलग की जाएगी. इसके लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. जहां एक राउंड में 84 बूथों के मतों की गणना होगी. इसके अलावा बैलेट पेपर के मतों की गणना हेतु अलग हॉल में 14 टेबल अलग से रखे जाएंगे. उक्त सभी टेबल पर गणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य पूरा कर लिया गया है. मतगणना पूर्वाह्न 8 बजे से प्रारंभ होगी. इवीएम एवं बैलेट पेपर की गिनती एक साथ कराई जाएगी. पड़े हैं 55.39 प्रतिशत मत बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों के 1941 मतदान केंद्रों पर कुल 10,65,289 वोट पड़े हैं. जिसमें से 5,62, 011 पुरुष, 5,03,273 महिला एवं 5 थर्ड जेंडर के मत शामिल हैं. जो कुल मतदाता संख्या 19,23,164 का 55.39 प्रतिशत मत हैं. बक्सर संसदीय सीट के लिए कुल 14 उम्मीदवार रण में ताल ठोक रहे हैं. थ्री लेयर में की गई है वज्र गृह की सुरक्षा : मतदान समाप्ति के पश्चात 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के पोल्ड इवीएम व वीवीपैट तथा सामग्री बाजार समिति बक्सर स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखे गए हैं. वज्रगृह की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 24×7 नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध मतगणना परिसर के अंदर माचिस, हथियार एवं अन्य ज्वलनशील वस्तुएं आदि वर्जित रहेगा. मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल लैपटॉप या इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई भी रिकॉर्डिंग डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना परिसर में मीडिया रूम स्थापित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है