वाहनों ने एनएच पर छह घंटे में किया एक किलोमीटर तय

गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों के जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर दल सागर तक वाहनों की लंबी कतार देर रात में ही सज गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:27 PM

बक्सर.

गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों के जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर दल सागर तक वाहनों की लंबी कतार देर रात में ही सज गई. सुबह होने के साथ ही स्थिति काफी गंभीर हो गयी. खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. इसके साथ ही नगर के सिंडिकेट होते हुए बाईपास रोड में वाहनों की लंबी लाइन बुधवार को अहले सुबह ही लग गयी थी. इससे गोलंबर होकर आने जाने वाले नगर वासियों के साथ ही विद्यालय के वाहन इस जाम से प्रभावित हो गये थे. वाहनों की गति पर विराम लग गया था. वहीं नगर में शुरू पंचकोसी परिक्रमा को लेकर अहिरौली में जुटने वाली भीड़ एवं वाहनों के कारण अपेक्षाकृत गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर ज्यादा भीड़ लग गयी. छोटे वाहन ज्यादा संख्या में पहुंच गये. वहीं विद्यालय के वाहन भी इस जाम में काफी देर तक फंसे रहे. गोलंबर टर्निंग प्वाइंट से नगर में भी वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. जिसमें फंसे वाहनों में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों की कतार पूरे दिन कायम रही. बुधवार सुबह होने के बाद जाम में काफी तेजी से वृद्धि हो गई. मंगलवार की रात 12 बजे से समस्या कायम हो गई है. अभी भी दल सागर तक वाहनों की जाम लगी हुई है. इस दौरान राष्ट्रीय राजपथ 922 से होकर तथा बलिया से बक्सर नगर में प्रवेश करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि गोलंबर पर पुलिस के जवान व अधिकारी मुस्तैद थे. इसके बावजूद गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर वाहन खड़े हो गये. जिससे बक्सर पटना एवं पटना बक्सर दोनों लेन प्रभावित हो गया. पटना की तरफ से बक्सर पहुंचने वाले छोटे एवं यात्री वाहन दल सागर तक ट्रकों के जाम होने के कारण बक्सर पटना लेन के सहारे सीधे गोलंबर पहुंचते रहे. जिससे गोलंबर पर जाम की स्थिति बन गई. आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. सर्वाधिक परेशानी उत्तर प्रदेश के बलिया एवं अन्य क्षेत्रों से बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन छूटने की संभावना बनी रही है.

विद्यालयों ने देर से वाहन संचालन का अभिभावकों को किया अपडेट :

भीषण जाम के कारण विद्यालय वाहनों का संचालन काफी विलंब से हुआ. जिसको लेकर विद्यालयों ने बच्चों के ग्रुप के माध्यम से आधा घंटा से एक घंटा विलंब से वाहनों की संचालन को लेकर अपडेट किया. जिससे अभिभावक निर्धारित अपडेट के माध्यम से पिकअप सेंटर पर पहुंचे. सुबह में ही गोलंबर टर्निंग प्वांइट पर जाम लग गयी थी. जिससे वाहन जाम में फंस गये. इससे विद्यालयों में कक्षाएं काफी विलंब से शुरू हुई. वहीं विद्यालय द्धारा अभिभावकों को अपने स्तर से नीजी वाहनों से विद्यालय तक पहुंंचाने की अपील भी की गयी. जिससे उनकी कक्षाएं प्रभावित नहीं हो सके.जाम एनएच से लेकर नगर में इतनी भयंकर थी कि एनएच पर वाहनों को एक किलोमीटर तय करने में 6 घंटे का सयम लगा. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि 12 बजे के करीब जाम में फंसे है. लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग छह घंटे का समय लगा. आजमगढ़ जाने वाले चालक बलराम पांडेय ने बताया कि वे सवा बारह बजे रात्रि में टॉल प्लाजा पर पहुंचे थे. चालक ने बताया कि जब से हम इस जाम में फंसे है अबतक हम आजमगढ़ पहुंंच जाते. इसके साथ ही कहा कि उनके गाड़ी पर पीछे नंबर प्लेट टूट जाने के कारण ट्रक की बॉडी पर ही नंबर लिखा गया है. नंबर प्लेट का फाइन ढाई हजार रुपये निर्धारित है. इसके बावजूद 10 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया है. यदि प्रशासन ऐसी कार्रवाई के साथ यदि जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में पहल करे तो अच्छा होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version