24 अगस्त- फोटो- 7- राजपुर में विरोध मार्च करते माले कार्यकर्ता राजपुर :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के तत्वावधान में हक दो वादा निभाओ राजव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व प्रखंड सचिव वीरेंद्र यादव ने किया. इससे पहले काफी की तादाद में जुटे माले कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में लाल झंडा लिए राजपुर बाजार से होते हुए थाना मोड़ एवं प्रखंड मुख्यालय परिसर तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यालय पहुंचकर एक छोटी सी नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. जहां कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वादा किया था कि सभी भूमिहीन गरीब परिवार को बसाने के लिए 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा तथा पक्का मकान भी मिलेगा. सरकार ने यह भी वादा किया कि सभी गरीबों को दो-दो लाख रुपये उद्योग स्थापित करने के लिए दिए जाएंगे. लेकिन अभी तक गरीबों को पक्का घर बनाने के लिए जमीन एवं दो लाख रुपये भी अभी तक नहीं मिला है. जिनका मासिक आय 6000 से कम होगा उसे भी रोजगार देने का वादा किया था. यह भी सिर्फ दिखावा साबित हो गया है. इससे सरकार की मनसा में खोट दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर जोरदार तरीके से आवाज उठाते हुए इन लोगों ने कहा कि अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगे भी यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके बाद तीन सूत्री मांग पत्र गरीबों को 5 डेसिमल आवासीय भूमि उपलब्ध कराने,झोपड़ीनुमा घर में रहने वाले गरीबों को पक्का मकान देने, सभी गरीबों को रोजगार के लिए दो लाख की राशि उपलब्ध कराने सहित तीन सूत्री मांग पत्र बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया. इस मौके पर पार्टी के आनंद प्रकाश राम, ओम प्रकाश चौधरी,शिवबलि राम के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है