राजपुर :- थाना क्षेत्र के बुढाडीह पिठारी गांव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कामरेड नथुन प्रसाद सिंह ने की. कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों की हकमारी कर रही है. पिछले दिनों जारी किए गए आम बजट से किसानों एवं युवाओं को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. आम जनता महंगाई से पूरी तरह से त्रस्त है.किसान बदहाल है.किसानों के उत्पादित अनाज का सही मूल्य नहीं मिलता है.आज किसान दोयम दर्जे की जिंदगी जी रहे हैं.वक्ताओं ने मांग रखते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून को सही तरीके से लागू कर लोगों को सुरक्षित रखना होगा एवं जिन किसानों के पास अधिक कर्ज है. उन सभी किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए. आज क्षेत्र में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में किसान एक बार फिर कर्ज के बोझ तले दब गए हैं. फिर भी सरकार इन किसानों की समस्या को नहीं समझ रही है. इस मौके पर परशुराम सिंह, सीताराम राम, भोला सिंह ,रामदयाल सिंह, कामाख्या नारायण सिंह ,योगेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है