बक्सर
. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव स्थित एक मकान के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करते हुए बक्सर-इटाढ़ी रोड को जाम कर दिये. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात ठप हो गया. मृतक दिलीप कुमार साह इजरी निवासी गुप्तेश्वर साह का पुत्र था.इंटर का छात्र था किशोर
जिसकी आयु तकरीबन 16 वर्ष थी और इंटर का छात्र था. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवाजा देने तथा उसके मकान के ऊपर से गुजार रहे तार को हटाने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि शिकायत के बावजूद विद्युत कंपनी द्वारा उनके मकान से गुजर रहे हाइटेंशन तार को हटाया नहीं गया. जिससे यह हादसा हुआ. जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छात्र दिलीप कुमार साह छत पर टहल रहा था. उसी क्रम में छत के ऊपर से गुजर रहे तार के जद में आ गया. जिससे झुलसकर तुरंत उसकी जान चली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है