हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
शराब की तस्करी व लूटपाट करने वाले अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है
बक्सर . शराब की तस्करी व लूटपाट करने वाले अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. गिरोह के एक शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने यह राजफाश खुला. उसके पास से दो हथियार, आठ कारतूस व 4.680 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है. पुलिस को यह कामयाबी रविवार की रात शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपट्टी में मिली. पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दिया. उन्होंने बताया कि पांडेयपट्टी स्थित पंडित जी के मकान में शराब व हथियार की खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की हिदायत दी गयी. मौके पर पहुंची और चिह्नित मकान की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की गयी. जिसमें एक कट्टा, पिस्टल, मैगजीन, आठ कारतूस व 4.68 लीटर शराब बरामदगी के साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर निवासी राम कुमार यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में हुई है. किराये पर मकान में रहता था राहुल पुलिस के मुताबिक फौज में नौकरी करने वाले पंडित जी का पांडेयपट्टी में मकान है. मकान मालिक व उनका परिवार बाहर रहते हैं. जिसके कारण किराये पर उस मकान में राहुल यादव रहता है. जहां से अपराध का संचालन किया जाता था. मकान मालिक के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है, ताकि उन्हें इसकी सूचना दी जा सके. लूटपाट व शराब का धंधा करने का है बड़ा नेटवर्क : एसपी के मुताबिक उक्त आपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क है. जो शराब बिक्री के धंधा के साथ ही ट्रेन से आने-जाने वालों के साथ लूटपाट व छिनतई करते हैं. यही नहीं उतर प्रदेश से अवैध तरीके से ट्रेन से शराब लाने वालों पर भी उनकी नजर रहती थी तथा उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनसे शराब की भी लूट कर शराब की तस्करी करते हैं. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी : सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस निरीक्षक सह मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व पुअनि चंदन कुमार के अलावा डीआई प्रभारी युसूफ अंसारी, पुअनि विकास कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है