लोडेड पिस्टल व हेरोइन के साथ अपराधी गिरफ्तार

जिले के मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव में मंगलवार को एक ग्रामीण पर शराब के नशे में पिस्टल से जानलेवा करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:01 PM

बक्सर. जिले के मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव में मंगलवार को एक ग्रामीण पर शराब के नशे में पिस्टल से जानलेवा करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस को यह सफलता घटना के 24 घंटे के अंदर मिल गई. गिरफ्तार आरोपी सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सुभाष कमकर का पुत्र मुन्ना कुमार कमकर है. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल के साथ 6.59 ग्राम हेरोइन तथा 8 पीएम ब्रांड की 07 पीस शराब बरामद हुई है. उसकी गिरफ्तारी मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव से बाहर लोहरा के महुआ के पास से हुई. खुद पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने की सूचना वैदा निवासी राहुल कुमार द्वारा पुलिस को दी गई थी. जिसपर फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के समक्ष आरोपी मुन्ना कमकर को पेश करते हुए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने यह जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात राहुुल कुमार द्वारा सूचना मिली कि शराब के नशे में मुन्ना कमकर पिस्टल लेकर अपने एक साथी के साथ शोर-शराबा कर रहा है और समझाने का प्रयास किया गया तो उसने पिस्टल से जानलेवा हमला कर फरार हो गया. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई को हिदायत दिया. एसपी का फरमान मिलते ही टीम तुरंत सक्रिय हो गई और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछा दी. इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि मुन्ना वहां से भागकर वैदा के बाधार स्थित महुआ के पास सोया हुआ है. सो पुलिस मौके पर पहुंच गई और हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली. जिसमें उसके पास से एक लोडेड पिस्टल के अलावा हेरोइन व शराब आदि बरामद हुए. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा मुन्ना की मेडिकल जांच कराई गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि भी हुई है. उसके साथी की गिरफ्तारी को पुलिस कार्रवाई तेज एसपी ने बताया कि उसके साथी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया जाएगा. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एसपी ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी हेतु गठित स्पेशल टीम में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के अलावा दो दारोगा शामिल थे. जिनमें मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय एवं उसी थाना में तैनात पुअनि मुकेश कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version