केसठ में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत
बुधवार की सुबह नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में अपने दरवाजे पर खड़ा अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को अपराधियों ने गोली मार दी.
बक्सर, केसठ.
बुधवार की सुबह नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में अपने दरवाजे पर खड़ा अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है. गोलियों की गड़गड़हाट से गांव की गलियां गूंज उठी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. हालांकि गोली से घायल अखिलेश तिवारी का इलाज कराने के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी, समेत नावानगर, सोनवर्षा, बासुदेवा की पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस कप्तान ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं डीएसपी अफाक अंसारी व नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मौके से छह खोखा बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि अपराधियों ने रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या की है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पैदल ही भाग गये. कितने की संख्या में अपराधी थे. यह अभी जांच की जा रही है. हालांकि मृतक की मां ने कहा कि अपराधी अकेले आया था. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की संख्या दो-तीन थी. हालांकि इस बारे में जांच किया जा रहा है. केसठ गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी एवं वार्ड सदस्य विद्यावती देवी के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी चावल का बोरा लेकर घर जा रहे थे. दरवाजे के पास जैसे ही वे पहुंचे पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि मृतक की मां का कहना है कि दरवाजे के पास पहले से घात लगाये मृतक के चचेरे भाई सुनील तिवारी ने गोली मार दिया और फरार हो गया. गोली लगने से मंडल तिवारी वहीं जमीन पर गिरकर जख्मी हो गये. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. पहले तो आसपास के लोगों को लगा कि पटाखा फोड़ा गया है. ग्रामीणों एवं परिजनों ने देखा कि वह खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़े हैं. जख्मी युवक को परिजनों एवं ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज को लेकर आरा रेफर दिया. वहीं इलाज के दौरान युवक मंडल तिवारी की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है