नववर्ष पर मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़, युवाओं ने किया जमकर मस्ती
नगर के विभिन्न सड़क किनारे लगे चाट-समोसे, फूल बेचने वाले दुकान सहित रेस्टोरेंटों में भीड़ देखने को मिली.
डुमरांव.
नववर्ष पर नप क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में अहले सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं. स्थानीय नगर पंचित काली आश्रम काली मंदिर, नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर, जंगली नाथ शिव मंदिर, राजगढ़ चौक स्थित काली मंदिर, राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर, राजगढ़ चौक स्थित विशालकाय मंदिर में लोगों ने माथा टेका, तो शहीद पार्क, छठिया पोखरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में लोगों ने पूरे दिन इंज्वाय किया. नगर के विभिन्न सड़क किनारे लगे चाट-समोसे, फूल बेचने वाले दुकान सहित रेस्टोरेंटों में भीड़ देखने को मिली. इसके अलावा बाजार के दूध व पनीर सहित मुर्गा, मीट की दुकानों पर भीड़ रही. नगर के विभिन्न मंदिर परिसर के खाली पड़े जगह में युवाओं ने विभिन्न तरह के बनाने रहें व्यंजन के सुगंध से आसपास का क्षेत्र महक उठा. सभी ने अपने-अपने तरह से नववर्ष को मनाया. हालांकि रविवार की देर रात से ही हर किसी का मोबाइल पर नववर्ष की शुभकामना देने को लेकर मोबाइल पर मैसेज व कॉल आना शुरू हो गया. अहले सुबह हर कोई नए परिधान में सड़कों व मंदिरों पर दिखा. वही जैसे रविवार की देर रात घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, पटाखों से मुहल्ला गुंजायमान हो उठा. डीजे की धुन पर उपस्थित युवाओं ने जमकर मस्ती की. पिकनिक स्पाट के अलावे घर पर तरह-तरह के व्यंजन बनाकर अपने परिजनों के बीच परोसा गया. स्थानीय छोटे बड़े रेस्टोरेंट्स के व्यवस्थापकों ने परिसर को बेहतर व आकर्षक ढंग से सजाया था, ताकि पहुंचने वाले लोग नववर्ष पर मस्ती करते हुए इंज्वाय करें. नववर्ष के विभिन्न मंदिरों पर स्थानीय पुलिस गश्त करते दिखें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. खासकर शराब बेचने वाले व पीने वाले पर पुलिस की नजर रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है