डुमरांव
. नववर्ष पर स्थानीय ऐतिहासिक राजगढ स्थित बांके बिहारी मंदिर, नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर, नगर पंचित काली आश्रम काली मंदिर, जंगली नाथ शिव मंदिर के अलावे कोपवां काली मंदिर अपने परिजनों के साथ पहुंच मात्था टेक साल बेहतर हो, इसके लिए आशिर्वाद मांगने सहित प्रसाद चढाते है.नववर्ष पर मेले जैसा लगता है नजारा
नगर के छठिया पोखरा चिल्डेन पार्क व शहीद गेट स्थित शहीद पार्क में अहले सुबह से लोगों की भीड़ रहती है. पिकनीक स्पाट वाले जगहों पर मेला जैसा नजारा देखने को मिलता है. इसके अलावे लोग जगह-जगह अलग अलग व्यजंन बना दोस्तो व परिजनों के साथ खाते है. वहीं नववर्ष मनाने को लेकर मंगला भवानी, मुंडेश्वरी मंदिर सहित झारखंड के विभिन्न मंदिर व पिकनीक स्पाट पहुंच हर्षोल्लास से नववर्ष मनाते है. कहीं अलग-अलग व्यजंन बनाते है, तो कोई अपने-अपने तरीके से नववर्ष मनाते है. छठिया पोखरा राजेश्वर मंदिर में भगवान सूर्य की ऐतिहासिक प्रतिमा व काकी जी मंदिर में ऐतिहासिक गंगा जी की प्राचीन मूर्ति के दर्शन को लेकर पहुंचते है. मंदिर के अलावे शहीद पार्क, छठिया पोखरा स्थित पार्क के अलावे स्थानीय रेस्टोरेंट में खान-पान के साथ ननवर्ष मनायेगे.
बाबा कंचनेश्वर को माथा टेक श्रद्धालु करेंगे नववर्ष की शुरुआतनव वर्ष के आगमन को लेकर युवाओं सहित नौजवानों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. नव वर्ष के आगमन को लेकर युवा पिकनिक स्पॉट पर जाकर पिकनिक मनाने की तैयारी में जुट जाते हैं. ताकि कौन सी जगह उनके संगी साथियों के साथ खुशी मनाने के लिए बेहतर होगा, जहां पहुंचकर एक दूसरे के साथ हैप्पी न्यू ईयर बोलकर जमकर खुशी मनाते हुए नववर्ष की शुरुआत कर सकें. नव वर्ष के आगमन पर प्रखंड के कोरानसराय के विनोवा वन स्थित बाबा कंचनेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. उन्होंने बताया कि विनोवा वन में भगवान शिव एवं मां पार्वती का आमने-सामने मंदिर विराजमान हैं. नववर्ष को लेकर लोगों के बीच यहां काफी उल्लास देखने को मिलता है, सुबह होते ही आसपास सहित अन्य जगहों के लोग यहां पहुंचकर पिकनिक मनाने के पूर्व भगवान शिव और माता पार्वती का दर्शन करते हैं और पिकनिक स्पॉट पर जाकर दिनभर तरह-तरह के व्यंजन बनाते हुए उसका लुफ्त उठाते हुए जमकर खुशी मनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है