फाइल- 10- धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़ प्रशासन रहा अलर्ट

फाइल- 10- दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ फाइल- 10- दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 6:02 PM

राजपुर. दीपावली पूर्व धनतेरस के मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण बाजारों में खरीदारी करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में सुबह से ही काफी रौनक था. दोपहर होते-होते काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने बर्तन की खरीदारी किया. वहीं बच्चों ने मिट्टी के खिलौने, बर्तन और रंग-बिरंगे फुलझड़ी और पटाखों की खरीदारी किया. इस दौरान सुबह से देर शाम तक क्षेत्र के ईसापुर बाजार, सरेंजा, भलुहा, राजपुर, तियरा, संगराव, बन्नी सहित अन्य बाजारों में काफी भीड़ रहा. दुकानदारों के द्वारा भी खूब जमकर बिक्री किया गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version