पूजा के सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ आस्था पर महंगाई पड़ा भारी

पूजा सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:13 PM

फोटो- 42- संगराव बाजार में सामान की खरीदारी करते ग्रामीण. राजपुर. पूजा के सामान की खरीदारी के लिए क्षेत्र के ईसापुर बाजार, शहीद जगदेव प्रसाद बाजार संगराव, आदर्श बाजार तियरा, खीरी, राजपुर, भलुहा, बन्नी सहित अन्य बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण तियरा में बघेलवा मोड़ से बाजार तक पूरा जाम लगा रहा. इस बाजार में देवढ़िया, अकोढी, हरपुर, रसेन सहित दर्जनों गांव के लोग जुटे रहे. भलुहा में हेठुआ, उत्तमपुर ,तारनपुर सहित कई अन्य गांव के लोगों की भीड़ थी. इस दौरान बाजारों में सेब की कीमत 60 से 100 रुपये प्रति किलो, अनार 180 रुपये प्रति किलो, नारियल 30 रुपये प्रति पीस, माटी फल 60 रुपये पीस इसके अलावा भी अन्य सामान की बिक्री महंगी थी. इसके बावजूद लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे. आस्था पर महंगाई पूरी तरह से भारी पड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version