22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 27- सीएस ने किया चौसा सीएचसी का निरीक्षण, कमियों को जल्द पुरा कराने का दिया आश्वासन

सीएस ने किया चौसा सीएचसी का निरीक्षण, कमियों को जल्द पुरा कराने का दिया

चौसा. यादव मोड़ स्थित पीएचसी चौसा परिसर में बने नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पहली बार सिविल सर्जन सुरेश चंद्र सिन्हा द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया. और सभी कक्ष व कार्यों का निरीक्षण करते हुए बैठक कर चिकित्सक व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. दोपहर बाद सीएचसी पहुंचे सीएस सुरेश चंद्र सिन्हा व डीपीएम वीपी सिंह के निरीक्षण को लेकर अस्पताल कर्मियों में पहले से तैयारी की गई थी. सीएस ने कहा अब अस्पताल में पर्याप्त कक्ष है. इसके मेंटनेंस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा. हालांकि, इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मानव बल यानी अस्पताल में ड्रेसर, वार्ड ब्वाय, जीएनएम, महिला चिकित्सक के अलावा डाटा कर्मी आदि जरूरत की बात कही गई. तो उन्होंने कहा इसके लिए राज्य में इस सूचना से अवगत कराया जाएगा. जबकि, अन्य समस्या डाटा ऑपरेटर आदि अन्य जरूरत को जल्द व्यवस्थित किया जाएगा. इस दौरान सीएस ने सभी पूर्व के कागजात व फाइलों की जांच कर कई दिशा निर्देश दिए गए.सीएस से पूछने पर उन्होंने मीडिया से बताया कि पूरे जिले में महिला चिकित्सक व चिकित्सक की कमी है. यहाँ बहुत जल्द विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराए जाएंगे. अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में राज्य में सूचना से अवगत पूर्व से कराया जाता रहा है. ताकि आम जन को स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभान्वित किया जा सके. उन्होंने दवा के सम्बंध में बताया कि दवा सम्बन्धी कोई कमी नही रहेगी. डिजिटिलाइजेशन में हर कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से किये जा रहे है. जिसकी देख-रेख की जिम्मेवारी डाटा आपरेटर सम्भाल रहे. नए सीएचसी में जरूरत है तो इसकी भरपाई की जाएगी. इसके लिए प्रभारी चिकित्सक से आवेदन मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें