सतर्कता और जागरूकता से साइबर अपराध पर लगेगी रोक
प्रखंड के भलुहा बाजार में प्रभात खबर के बैनर तले साइबर अपराध के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम के तहत एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी.
राजपुर.
प्रखंड के भलुहा बाजार में प्रभात खबर के बैनर तले साइबर अपराध के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम के तहत एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान ने की. जिसमें ग्रामीणों को जानकारी देते हुए साइबर अपराध से बचने की सलाह दी गयी. राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आज लोग कम समय में किसी चीज को ढूंढने का प्रयास इंटरनेट से करते हैं. बगैर जानकारी अगर आप किसी लिंक पर क्लिंग करते हैं, तो आप ठगी का शिकार हो जाते हैं. कुछ साइबर अपराधी नौकरी देने, घर पर सामान उपलब्ध कराने के अलावा कई अन्य बातों का झांसा देकर ठगी करते हैं. यह एक ऐसा अपराध है जो वर्षों की कमाई पल भर में गायब कर देता है. जिससे बचने की जरूरत है. समाज में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए इस अपराध से बचने का सुझाव दिया. उन्होंने एक कहानी के माध्यम से बताया कि वीडियो कॉल के जरिये भी कई अपराधी आपको झांसे में लेकर ब्लैक मेल कर लाखों की ठगी कर लेते हैं. इस तरह के वीडियो कॉल से भी बचने की जरूरत है. जागरूक होकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है. अक्सर लोग लूटने के बाद थाना पहुंचते हैं. आपके पास भी अगर कोई साइबर अपराधी फोन के जरिये किसी बात को साझा करें तो उससे बचें. इस अपराध की चंगुल में फंसकर लोग अपना सब कुछ बर्बाद कर देते हैं. बैंक एटीएम से भी धोखाधड़ी होता है. पैसा निकासी के समय आपके अंगुलियों के इशारे को समझकर वह दूसरा कार्ड के सहारे झांसे में लेकर पैसे की निकासी कर लेता हैं. बैंक में आप इनसे बचकर रहें. सुविधाएं बढ़ रही हैं जिसका इस्तेमाल नहीं जान रहे हैं. इसलिए समझकर उपयोग करें. कई बार अपराधी अपने को बैंक का अधिकारी बताकर आपसे पासवर्ड मांग लेते हैं. इस अपराध के दोष को समझकर कम से कम पांच लोगों को जागरूक करेंगे. प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम स्कूलों में भी होना चाहिए. बच्चे घंटों इंटरनेट का उपयोग करने के क्रम में आकर्षित करने वाली तस्वीर, पार्ट टाइम जॉब, साइबर बुकिंग या फिर कई अन्य साइबर झांसे में आकर इसका शिकार हो जाते हैं. इस गोष्ठी में बीडीसी अलीशेर शाह, अशोक राम, रामाशंकर राम, राजेश्वर सिंह, आलोक कुमार, ब्रजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम, कुणाल मौर्य, रमेश सिंह, राकेश कुमार, श्यामनारायण सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.क्या कहते हैं लोगलालच या डर में आकर लोग इसका शिकार अधिक होते हैं. कई बार साइबर अपराधी कीमती सामान देने का प्रलोभन देते हैं. जिसके लालच में लोग जाते हैं या फिर किसी का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर लेते हैं, लोग इसके चंगुल में फंस जाते हैं. इससे बचें.
संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, राजपुरअपराध के चंगुल में आने पर 1930 पर साइबर हेल्प नंबर पर तत्काल शिकायत करें. बैंक को भी सूचित करें. थाना पर भी आवेदन देकर इससे बच सकते हैं. बैंक खाता होल्ड होने पर राशि वापस होने की भी संभावना होती है.रौशन अली, अपर थाना अध्यक्षबच्चों को मोबाइल से दूर रखें. बच्चे भी साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं. आधुनिक युग में विज्ञान के उपकरण का अपराधी इसका इस्तेमाल कर ठगी कर रहे हैं.
मिथिलेश पासवान, पूर्व मुखियाइंटरनेट का इस्तेमाल करने के क्रम में कई बार अपराधी पैसे की डिमांड करने पर लोग बगैर जाने पैसा ऑनलाइन कर देते हैं. जो जानकारी हासिल कर खाते से भी राशि की निकासी कर लेता है.डॉ अवधेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्तापढ़ाई के क्रम में पढ़ने वाले बच्चे भी इसके गिरफ्त में आ रहे हैं. जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
शिवजतन सिंहबेरोजगार युवक इन दिनों अपने रोजगार की तलाश में इंटरनेट पर भी नौकरी की तलाश करते हैं, जो उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं.डॉ अभय मौर्य, सामाजिक कार्यकर्ताइन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालक किसानों को भी गाय भैंस के अच्छे नस्ल का होने का वादा करके लोग उसे ठगी कर ले रहे हैं.
राजेश्वर सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्षग्रामीण क्षेत्र में मिलने वाले कई खाद्य वस्तुओं एवं ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर भी कई लोग ठगी कर लिये हैं. वास्तव में इस अपराध से लोगों को बचने की जरूरत है.कमलेश कुमारसाइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन गांव के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है.
रामाशंकर रामव्यक्ति को अपने काम पर भरोसा करने की जरूरत है. किसी अधिक धन के लालच में आने की जरूरत नहीं है. यही लालच व्यक्ति को विनाश के कगार पर पहुंचा सकता है.पप्पू सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है