नावानगर. बासुदेवा ओपी के डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर आथर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को धक्का दे दिया. ट्रक के धक्के से युवक सड़क पर गिर गया. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान मुकुन्द डेरा गांव निवासी पंचरत्न साह का पुत्र सुरेश साह के रूप में हुई. मृतक साइकिल से राम नवमी का सामान लेने कोरानसराय जा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार मृतक गूंगा बहरा था. जैसे ही ग्रामीणों को मौत की सूचना मिली लोगो ने आथर के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुचे विधायक अजीत कुमार, प्रमुख अंकित कुमार, सीओ रानी कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, मुखिया रेखा देवी, बासुदेवा ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी द्वारा लोगो को समझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया. घटनास्थल पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने मृतक को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही गयी. इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी आशा देवी को कबीर अंत्योष्टि से 3 हजार और पारिवारिक लाभ के तरफ से 20 हजार कुल 23 हजार का अनुदान दे दी गयी है.मृतक का कोई औलाद नही होने के चलते अपने पीछे सिर्फ पत्नी को छोड़ गया है. पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ.
अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, सड़क जाम
बासुदेवा ओपी के डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर आथर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को धक्का दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement