Buxar News: गैस लीक होने से फटा सिलिंडर, टला हादसा

Buxar News: स्थानीय बाजार के दुसाध टोली में रविवार देर शाम गैस रिसाव होने से सिलेंडर फट गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनायी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:07 PM

धनसोई

. स्थानीय बाजार के दुसाध टोली में रविवार देर शाम गैस रिसाव होने से सिलेंडर फट गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोंपड़ी में रखा हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया. विस्फोट होने के साथ ही आस-पास मे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आस-पास के लोग पहुंच गये. घटना धनसोई बाजार के दुर्गा मंदिर के पीछे दुसाध टोली में गुड्डू गुप्ता के घर हुआ है. गुड्डू गुप्ता के परिवार के लोग घर के पास बनी झोपड़ी में रहते है और वहीं खाना बनाते थे. रविवार को जब घटना हुई, उस समय गुड्डू गुप्ता की पत्नी आशा देवी पड़ोसी के घर खाना बना रही थीं. उनकी बेटियां झोपड़ी में मौजूद थीं, लेकिन आग लगते ही वे समय रहते बाहर निकल आईं. आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी पूरी तरह जलने लगी. इसी दौरान झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर फट गया. जिससे आग और भीषण हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी झोपड़ी और उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. आशा देवी ने बताया कि झोपड़ी में रखा अनाज, बच्चों के कपड़े, नगदी और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गए. कुल मिलाकर हजारों रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, गुड्डू गुप्ता का परिवार बेहद गरीब है और उनके पांच बेटियां तथा एक बेटा है. घटना के बाद से परिवार सदमे में है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. धनसोई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फायर ब्रिगेड की तत्परता से आसपास के अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version