29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 19- दहेज उत्पीड़न में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पति हिरासत मेंमायके वालों ने पति,सास-ससुर समेत पांच के विरूद्ध किया केस

दहेज उत्पीड़न में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पति हिरासत में

3 जून- फोटो- 11- पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े व रोते-बिलखते परिजन चौसा. मुफस्सिल थाना अंतर्गत करहंसी गांव में रविवार की देर शाम दहेज उत्पीड़न में विवाहिता की संदेहास्पद मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों की तरफ से पति, सास, ससुर, देवर व ननद पर दहेज के खातिर हत्या का आरोप लगा मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत महिला के पति को हिरासत में लेकर कर पुछताछ कर रही है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के तहत मृतका की मां फुल कुमारी ने बताया कि मृतका राजपुर थाना क्षेत्र के ईस्माइलपुर निवासी शर्मा यादव की पुत्री मनीषा कुमारी की शादी वर्ष 2021 में मुफस्सिल थाने के करंहसी निवासी श्रीमन्नारायण यादव का पुत्र ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव के साथ धूमधाम की गई थी. हालांकि, कुछ दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बाद में मनीषा के ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक व सोने की सिकड़ी को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसको लेकर रविवार की देर शाम मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. और इस घटना की सूचना दी गई कि उसने फांसी लगा ली है. जब हमलोग पहुंचे तो देखा कि शव को जमीन पर लिटाया गया है. सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नही करने देने पर अड़ गए. वे डीएसपी-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर डीएसपी धीरज कुमार पहुंचे और उन्होंने मृतका के परिजनों से शिकायत दर्ज करने का आश्वासन दिलाया गया. तब शव पोस्टमार्टम करने दिया गया. इस मामले में मृतका की मां फूल कुमारी देवी द्वारा दामाद ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव, उनके पिता श्रीमन्नारायण यादव, देवर चुनमुन कुमार व सास तथा ननद को हत्या का नामजद बनाया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि मामले में मृतका के मां के द्वारा पांच पर नामजद प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है. जिसमे पति ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले जांच में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें