टीबी के चार मरीजों को निक्षय मित्र बनकर डीडीसी ने सौंपा पोषण किट
जिले को टीबी मुक्त करने को लेकर समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में चार टीबी मरीजों को पोषण किट सौंपा गया.
बक्सर.
जिले को टीबी मुक्त करने को लेकर समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में चार टीबी मरीजों को पोषण किट सौंपा गया. उप विकास आयुक्त ने चार टीबी मरीजों को गोद लिया है. जिन्हें बुधवार को किट उपलब्द्ध कराया गया. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत चार मरीजों को निक्षय मित्र बनकर किट वितरण किया गया. इस मौके पर डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि जिले को निर्धारित समय 2025 तक टीवी मुक्त बनाने को लेकर सभी को आगे आना होगा. इसमें सक्षम लोगों को अपनी सहभागिता निभानी होगी. जिससे निर्धारित समय से पूर्व जिले को टीबी मुक्त किया जा सके. ज्ञात हो कि टीबी मरीजों को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों, निक्षय मित्रों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से मरीजों को गोद लेने संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत सक्षम लोगों द्धारा टीबी मरीजों को गोद लिया जा रहा है. जिसके माध्यम से टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्द्ध कराया जाता है.टीवी के तीन मरीजों को निश्चय मित्र बनाकर दिया गया किट : बक्सर.
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा के प्रांगण में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत चार मरीजों को निश्चय मित्र बनकर किट वितरण किया गया. बक्सर उत्थान मंच के तरफ से वितरण करते हुए पूरे जिले में संख्या के माध्यम से जन जागरण अभियान एवं निश्चय मित्र बनाकर मरीजों को सहयोग किया जाएगा एवं 2025 तक टीवी मुक्त अभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में डॉक्टर मणि पाल, एसटीएस इंदु कुमारी, इंद्रजीत चौबे, उप प्रमुख मोहित बाबा, पंकज उपाध्याय, मुकुंद सनातन, रोहित यादव, सोनल तिवारी, मोहन चौबे, राकेश पाठक, कमलेश पाठक, ईश्वर प्रसाद, रजनीकांत तिवारी, अमित दुबे, दिवेश पांडेय, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता, राघव कुमार पांडेय, बबलू पासवान, रोहित गुप्ता शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है