बाइपास नहर के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जिला मुख्यालय स्थित बाईपास नहर के पास मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:12 PM

बक्सर.

जिला मुख्यालय स्थित बाईपास नहर के पास मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. हालांकि युवक की पहचान कुछ देर में एक रिक्शा वाले के पुत्र के रूप में कर लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. युवक की मौत कैसे हुई है. यह जांच का विषय है. हालांकि परिजनों के अनुसार युवक नशा का सेवन करता था. परिजनों की मानें तो वह मंगलवार की सुबह में उसे कुछ युवक बुलाने आए थे. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित नहर किनारे बसे स्थानीय निवासी रिक्शा चालक नारायण चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र कमलेश चौधरी बताया जाता है. वहीं इस संबंध में जब नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सूचना पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की मौत कैसे हुई है.

देवकुली गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद : ब्रह्मपुर.

स्थानीय थाना की पुलिस ने एनएच 922 देवकुली गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ने बताया कि एनएच 922 देवकुली गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक का शव देखने प्रथम दृष्टयता में संभवतः लू लगने के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस का यह भी मानना है कि शायद यह राहगीर अपने गंतव्य की ओर जाने के कर्म में तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गयी होगी. बहरहाल पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर अलग- अलग तरीकों से प्रयास कर रही है. शिनाख्त होने के बाद ही पूरे मामले खुलासा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version