सर्पदंश से खैरा चकनी गांव की युवती की मौत

काजीपुर पंचायत अंतर्गत खैरा चकनी गांव निवासी रामदुलार बिंद की 18 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी की मौत गुरुवार को सर्पदंश की वजह से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:15 PM

सिमरी.

काजीपुर पंचायत अंतर्गत खैरा चकनी गांव निवासी रामदुलार बिंद की 18 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी की मौत गुरुवार को सर्पदंश की वजह से हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक खाना बनाने के लिए गोइठा निकालने के लिए गयी थी. गोइठा मे पूर्व से छिपकर बैठा सांप ने युवती को काट लिया. सर्पदंश के पश्चात परिजनों में अफरा-तफरी मच गया. परिजन युवती को मेथोडिस्ट अस्पताल प्रतापसागर लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने इलाज के उपरांत युवती को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजन रोने बिलखने लगे. सर्पदंश की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कागजी कार्रवाई पुरी करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.

पूर्व के विवाद में युवक को मारी गोली, हालात गंभीर : धनसोई.

स्थानीय थाना क्षेत्र में दोपहर को पूर्व के विवाद में महादेव गांव में एक युवक को गोलीमार कर जख्मी कर दिया गया. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. उक्त युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार दो पट्टीदारों में पूर्व का विवाद था, जिसमेे हाथापाई से शुरू होकर मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. जिसमें राजा सिंह (25), पिता अजय सिंह को गोली लगी है. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के लिए बक्सर ले जाया गया. उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व का विवाद है, जो छठ के दिन भी कहासुनी हुई थी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version